Friday, Mar 29 2024 | Time 17:53 Hrs(IST)
image
बिजनेस


विदेशी मुद्रा भंडार 6.1 अरब डॉलर घटकर 593.5 अरब डॉलर

विदेशी मुद्रा भंडार 6.1 अरब डॉलर घटकर 593.5 अरब डॉलर

मुंबई 26 मई (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में भारी कमी आने से 19 मई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.1 अरब डॉलर घटकर 593.5 अरब डॉलर रह गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 3.6 अरब डॉलर बढ़कर 599.5 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 19 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 4.7 अरब डॉलर की गिरावट लेकर 524.9 अरब डॉलर पर आ गयी। इसी तरह इस अवधि में स्वर्ण भंडार 1.23 अरब डॉलर कम होकर 45.13 अरब डॉलर रह गया।

आलोच्य सप्ताह एसडीआर में 13.7 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और यह घटकर 18.3 अरब डॉलर पर आ गया। इसी तरह इस अवधि में आईएमएफ के पास आरक्षित निधि 3.5 करोड़ डॉलर कम होकर 5.1 अरब डॉलर रह गया।

सूरज

वार्ता

image