चेन्नई, 19 अगस्त (वार्ता) पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का सोमवार को चेन्नयी में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
उन्होंने 30 सितंबर, 2000 को 20वें सेनाध्यक्ष के रूप में भारतीय सेना की कमान संभाली और 31 दिसंबर, 2002 को अपनी सेवानिवृत्ति तक इस पद पर रहे।
केरल के त्रिवेन्द्रम में 5 दिसंबर, 1940 को जन्मे, वह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी), देहरादून और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), खडकवासला पुणे के पूर्व छात्र हैं।उन्हें भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से स्नातक होने के बाद 13 दिसंबर, 1959 को आर्टिलरी रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था।
उनके शानदार करियर में कई ऑपरेशनों में भाग लेने के अलावा कई प्रतिष्ठित कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक पोस्टिंग शामिल थीं।
जनरल पद्मनाभन 1973 में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (एनडीसी) नई दिल्ली से स्नातक थे।
सैनी
वार्ता