Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:29 Hrs(IST)
image
खेल


पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्लेटर को प्लेन से किया गया बाहर

पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्लेटर को प्लेन से किया गया बाहर

मेलबोर्न, 21 मई (वार्ता) पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ माइकल स्लेटर को अपने दो साथियों के साथ विमान में बहस और गाली गलौज करने और उस कारण से उड़ान में 30 मिनट की देरी होने के कारण विमान से ही बाहर कर दिया गया।

मंगलवार को सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार स्लेटर ने बताया कि रविवार को जब वह सिडनी से वागा तक के लिये क्वांटस फ्लाइट से अपने दो दोस्तों के साथ जा रहे थे तब उनकी उनसे बहस हो गयी। उनके बीच काफी बहस और गाली गलौज हो गयी जिसके बाद उन्होंने विमान के टायलेट में खुद को बंद कर लिया, और बाहर आने से इंकार कर दिया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को बुलाना पड़ा। उन्होंने खुद इस वाकिये की पुष्टि की है।

पूर्व क्रिकेटर और टीवी कमेंटेटर स्लेटर को आईसीसी विश्वकप-2019 में भी कमेंटेटर की भूमिका निभानी है। स्लेटर ने विमान में अपने व्यवहार के कारण देरी कराने के लिये माफी मांगी है। उन्होंने कहा,“मेरा वागा जाते हुये अपने दो दोस्तों के साथ झगड़ा हो गया था और इस कारण से अन्य यात्रियों को जो परेशानी हुयी मैं उसके लिये माफी मांगता हूं।” क्वांटस विमानन कंपनी ने भी पुष्टि की कि इस वाकिये के कारण स्लेटर को विमान से बाहर कर दिया गया था।

पूर्व बल्लेबाज़ 1993 से 2001 तक आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं और इस दौरान 74 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image