Friday, Apr 19 2024 | Time 23:12 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा ने नेशनल कांफ्रेंस से दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा ने नेशनल कांफ्रेंस से दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

जम्मू ,10 अक्टूबर (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं तीन बार विधायक रहे देवेंद्र सिंह राणा ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

श्री राणा के स्थान पर वरिष्ठ नेता रतन लाल गुप्ता को जम्मू प्रांत के लिए नेशनल कांफ्रेंस नया प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

श्री राणा अपने करीबी दोस्त और नेशनल कांफ्रेंस के एक अन्य नेता एवं पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह स्लाथिया के साथ सोमवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि श्री राणा ने नेशनल कांफ्रेंस और पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व विधायक ने अपने ट्विटर हैंडल से नेकां के प्रांतीय अध्यक्ष का अपना पद भी हटा दिया है। वह प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के भाई हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्री राणा श्री स्लाथिया के साथ कल दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में महासचिव अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, भाजपा सांसद जुगल किशोर, पूर्व उपमुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “डॉ फारूक अब्दुल्ला ने श्री स्लाथिया और श्री राणा के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। आगे कोई कार्रवाई या टिप्पणी आवश्यक नहीं समझी जाती है।” डॉ. अब्दुल्ला नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष हैं।

श्री राणा ने चार अक्टूबर को कहा था कि वह अब भी नेशनल कांफ्रेंस में हैं लेकिन जम्मू के हित के लिए बलिदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा था, “मैं अभी भी पार्टी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) का प्रांतीय अध्यक्ष हूं और मैंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन जम्मू क्षेत्र और उसके लोगों के हित में कोई भी बलिदान कर सकता हूं।”

जम्मू की राजनीति का प्रमुख चेहरा श्री राणा अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार भी थे। उन्होंने कहा, “मैं जम्मू के मुद्दों और आकांक्षाओं से समझौता नहीं करूंगा।” वह जम्मू के नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं।

उन्होंने भाजपा सहित जम्मू क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होने और क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए जम्मू घोषणापत्र को अपनाने की अपील की। उन्हाेंने कहा कि जिस तरह कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लोग अपने राजनीतिक और धार्मिक जुड़ाव से ऊपर उठकर अपने क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर एकमत होते हैं, वैसा ही जम्मू में भी होना चाहिए।

नेशनल कांफ्रेंस ने श्री राणा के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता रतन लाल गुप्ता को इस पद के लिए चुनाव होने तक जम्मू का प्रांतीय अध्यक्ष नामित कर दिया।

यह घोषणा श्री राणा के एक अन्य नेता सुरजीत सिंह स्लाथिया के पार्टी छोड़ने के बाद हुई है। इससे पहले डॉ. अब्दुल्ला ने श्री राणा और श्री स्लाथिया के इस्तीफे स्वीकार करने की पुष्टि की।

यामिनी जितेन्द्र

वार्ता

More News
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image