Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:02 Hrs(IST)
image
खेल


एंजियोप्लास्टी के बाद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज इंज़माम-उल-हक़ की सेहत में सुधार

एंजियोप्लास्टी के बाद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज इंज़माम-उल-हक़ की सेहत में सुधार

कराची, 29 सितम्बर (वार्ता) पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने एंजियोप्लास्टी के बाद पहली बार अपनी सेहत पर लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था, साथ ही साथ उन्होंने दुनिया भर के उन तमाम लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की थी।

इंज़माम ने अपने घर से ही एक वीडियो बनाया है और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अस्पताल एक रूटीन चेकअप के लिए गए थे, क्योंकि पेट में उन्हें कुछ असहज लग रहा था। "मैं पाकिस्तान और पूरी दुनिया में उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरी सेहत के लिए दुआएं की। मैं पाकिस्तानी लोगों के साथ-साथ सभी क्रिकेटर्स और शुभचिंतकों को भी धन्यवाद देता हूं।"

उन्होंने कहा,"मैंने कुछ रिपोर्ट्स देखी जिसमें कहा जा रहा था कि मुझे दिल का दौरा पड़ा था। ऐसा नहीं था, मैं अपने डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप के लिए गया था, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह एंजियोग्राफ़ी भी करना चाहते हैं। एंजियोग्राफ़ी के दौरान उन्हें पता लगा कि मेरी एक धमनी ब्लॉक थी, इसलिए उन्होंने उसमें एक स्टेंट डाला। ये क़ामयाब रहा और आसानी से हो गया, और बस 12 घंटे बाद ही मैं घर लौट आया।"

सोमवार को ये ख़बर आई थी कि 51 वर्षीय इंज़माम को सीने में दर्द की वजह से अस्पलाल में भर्ती किया गया है। उस समय ये जानकारी मिली थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और तुरंत ही सर्जरी की जाएगी।

इंज़माम ने लोगों से कहा कि उन्हें अपने हृदय संबंधी बातों का ख़्याल रखना चाहिए और किसी भी तरह की परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। "मैं उसी समय डॉक्टर के पास चला गया था जब बहुत थोड़ा सा असहज महसूस कर रहा था, जबकि ये दिल के आस पास भी नहीं था बल्कि पेट में था। अगर मैं इसे टालता या देर करता तो डॉक्टरों का कहना है कि इसका असर मेरे दिल पर पड़ सकता था।"

इंज़माम ने 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और फिर पाकिस्तान क्रिकेट में कई तरह सी अपनी सेवाएं देते आए हैं। वह बैटिंग सलाहकार भी रह चुके हैं, साथ ही 2016 से 2019 के बीच वह मुख्य चयनकर्ता भी थे। इंज़माम अफ़ग़ानिस्तान के प्रमुख कोच भी रह चुके हैं।

इंज़माम, वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उनके नाम 375 वनडे में 11701 रन हैं और टेस्ट में वह तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी हैं, इंज़माम ने 119 टेस्ट में 8829 रन बनाए हैं। वह अपने देश के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं।

राज

वार्ता

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image