भारतPosted at: Nov 6 2024 8:00PM तटरक्षक बल के डिजिटल डाटा सेंटर की आधारशिला
नयी दिल्ली 06 नवम्बर (वार्ता) भारतीय तटरक्षक बल के उप महानिदेशक (नीति एवं योजना), महानिरीक्षक आनंद प्रकाश बडोला ने यहां महिपालपुर में प्रोजेक्ट डिजिटल कोस्ट गार्ड (डीसीजी) के टियर- 3 डेटा सेंटर की आधारशिला रखी।
तटरक्षक बल ने बुधवार को यहां बताया कि नवीनतम तकनीक से लैस, प्रोजेक्ट डीसीजी का टियर- 3 डेटा सेंटर सभी अनुप्रयोगों और महत्वपूर्ण सूचना प्रौद्योगिकी संसाधनों की निगरानी और प्रशासन के लिए प्रमुख केंद्र के रूप में काम करेगा, जिससे तटरक्षक बल के प्रशासनिक कामकाज में बड़ी मदद मिलेगी।
टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित इस परियोजना में अत्याधुनिक डेटा सेंटर का निर्माण, कर्नाटक के न्यू मैंगलोर में ‘आपदा रिकवरी डेटा सेंटर’ और जहाजों सहित आईसीजी स्थानों के बीच अखिल भारतीय कनेक्टिविटी और ‘एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग’ एप्लिकेशन का कार्यान्वयन भी शामिल है।
संजीव
वार्ता