Saturday, Dec 7 2024 | Time 02:40 Hrs(IST)
image
राज्य


सूर्य नगरी देव में चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला शुरू

सूर्य नगरी देव में चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला शुरू

औरंगाबाद, 05 नवंबर (वार्ता) बिहार में औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक स्थल देव में चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला आज से आरंभ हो गया है।

छठ मेले के लिए राज्य के कोने-कोने और देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालुओं का देव पहुंचना शुरू हो गया है। इस अवसर पर यहां के त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर को अत्यंत आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। चार दिनों का यह पवित्र अनुष्ठान आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है, जो 08 नवंबर को प्रात: उदयाचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित किये जाने के साथ सम्पन्न होगा।

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि इस बार 10 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो, इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान आवासन , बिजली, पेयजल , परिवहन, पार्किंग, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि के बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं । मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी है।

सुप्रसिद्ध सूर्य तीर्थस्थल देव में कार्तिक छठ व्रत करने आये पूर्वोत्तर भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल, उत्तरांचल एवं बिहार के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु छठव्रती महिलाओं ने यहां स्थित पवित्र सूर्यकुण्ड में विशिष्ट स्नान किया और ऐतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर में सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की।आज छठव्रती महिलाओं ने जिले के विभिन्न इलाकों में स्थित नदियों, तालाबों एवं सरोवरों में अंत:करण की शुद्धि के लिए पवित्र स्नान किया और व्रत के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले बर्तनों की साफ-सफाई की। स्नान-पूजन के बाद छठव्रतियों ने नदी एवं कुएं के जल से शुद्धता के साथ कद्दू-भात का आहार बनाकर ग्रहण किया और प्रसाद स्वरूप अपने परिजनों को खिलाया।

गौरतलब है कि कार्तिक छठ व्रत के दौरान सूर्य नगरी देव आकर छठ व्रत करने की विशिष्ट धार्मिक और आध्यात्मिक महत्ता है। कहा जाता है कि यहां प्रति वर्ष दो बार कार्तिक एवं चैत माह में छठ व्रत के दौरान छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को सूर्यदेव की उपस्थिति की साक्षात अनुभूति होती है।

सं.प्रेम

वार्ता

More News
पुलिस- बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर की संयुक्त गश्त

पुलिस- बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर की संयुक्त गश्त

07 Dec 2024 | 12:27 AM

जम्मू, 06 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शुक्रवार को जम्मू क्षेत्र के घग्वाल-सांबा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर संयुक्त गश्ती अभ्यास किया।

see more..
श्रीनगर में झूठी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ की छापेमारी

श्रीनगर में झूठी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ की छापेमारी

07 Dec 2024 | 12:21 AM

श्रीनगर 06 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में कथित तौर पर झूठी सूचना फैलाने में शामिल एक व्यक्ति के घर पर शुक्रवार को छापेमारी की।

see more..
जम्मू-कश्मीर में आग से एक मस्जिद, तीन मकान क्षतिग्रस्त

जम्मू-कश्मीर में आग से एक मस्जिद, तीन मकान क्षतिग्रस्त

07 Dec 2024 | 12:19 AM

श्रीनगर, 06 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के खानयार इलाके में शुक्रवार को भीषण आग लगने से एक मस्जिद और तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गये।

see more..
हुर्रियत अध्यक्ष मीरवाइज घर में नजरबंद

हुर्रियत अध्यक्ष मीरवाइज घर में नजरबंद

07 Dec 2024 | 12:14 AM

श्रीनगर, 06 दिसंबर (वार्ता) कश्मीर के मुख्य मौलवी एवं हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया और ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में धर्मोपदेश देने से रोक दिया गया है।

see more..
भुज से नखत्राणा फोर लेन हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए 937 करोड़ रुपये मंजूर

भुज से नखत्राणा फोर लेन हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए 937 करोड़ रुपये मंजूर

07 Dec 2024 | 12:11 AM

गांधीनगर, 06 दिसंबर (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कच्छ के जिला मुख्यालय भुज से नखत्राणा तक के 45 किलोमीटर रोड को फोर लेन हाई स्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की परियोजना शुरू करने के लिए 937 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

see more..
image