Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:27 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सूर्य नगरी देव में चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला शुरू

सूर्य नगरी देव में चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला शुरू

औरंगाबाद 31 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक स्थल देव में चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला आज से आरंभ हो गया।

छठ मेले के लिए राज्य के कोने-कोने और देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालुओं का देव पहुंचना शुरू हो गया है l इस अवसर पर यहां के त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर को अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाया गया है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं।

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने आज यहां बताया कि देव छठ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिजली पेयजल सुरक्षा स्वास्थ्य ,आवागमन ,आवासन आदि के बेहतर प्रबंध किए गए हैं और आवश्यक सामानों की उचित दर पर उपलब्धता के लिए मेला क्षेत्र में व्यवसायियों को दुकान भी आवंटित किए गए हैं।उन्होंने बताया कि देव मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच बड़ी संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल बिहार सैन्य पुलिस जिला पुलिस के जवानों के अतिरिक्त महिला पुलिस तथा भारत स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं को तैनात किया गया है।मेला में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है।

सं प्रेम सूरज

जारी वार्ता

image