दुनियाPosted at: Jan 13 2025 4:55PM पश्चिमी इंडोनेशिया में भूस्खलन से चार लोगों की मौत, पांच घायल
जकार्ता 13 जनवरी (वार्ता) इंडोनेशिया में रियाउ द्वीप प्रांत के बाटम में सोमवार को भूस्खलन के कारण चार लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये।
प्रांतीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के अनुसार भूस्खलन से पांच घर नष्ट हो गये।
एजेंसी के पुनर्वास और पुनर्निर्माण प्रभाग के प्रमुख हेंड्रिया ने बताया कि पिछले शुक्रवार से रियाउ द्वीप में भारी बारिश हो रही है और शनिवार तक जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने लोगों से मौसम संबंधी आपदाओं के प्रति सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि आपातकालीन ऐहतियात के तौर पर आवासीय परिसर में सड़क अवरोधों को लागू करने की योजना बनायी जा रही है ताकि और अधिक लोग प्रभावित न हो।
अशोक, उप्रेती
वार्ता/शिन्हुआ