Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:14 Hrs(IST)
image
दुनिया


चीन में पटाखा विस्फोट से चार लोगों की मौत

चीन में पटाखा विस्फोट से चार लोगों की मौत

बीजिंग 27 मई (वार्ता) उत्तरी चीन में हेबेई प्रांत के डाचेंग काउंटी में पटाखों में हुए विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो व्यक्ति अभी भी लापता हैं।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ज़ंगटुन पुलिस थाने में पटाखों में विस्फोट शुक्रवार शाम चार बजे के करीब हुआ है। जहां पुलिस अधिकारी पटाखों का अवैध रूप से कारोबार किए जाने के संदेह में पटाखों के नमूने एकत्रित कर रहे थे और यह पटाखे किस तरह के है उनकी पहचान कर रहे थे। तभी अचानक से पटाखों में विस्फोट हो गया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट के समय मौके पर 11 लोग मौजूद थे। अब तक नौ लोगों को बचाया गया है, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गयी और पांच का इलाज चल रहा है। बाकी दो लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

स्थानीय अधिकारियों ने लापता लोगों की तलाश के लिए बचावकर्मी भेजे हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

उप्रेती अशोक

वार्ता/शिन्हुआ

image