Saturday, Sep 23 2023 | Time 02:33 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कन्नौज में सड़क हादसे में चार की मौत

कन्नौज में सड़क हादसे में चार की मौत

कन्नौज 29 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कन्नौज के कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि औरैया के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी कृष्ण मुरारी (55) अपनी पत्नी आशा देवी (52), पुत्री शबनम (15) और पुत्र रामजीवन (19) एक दिन पूर्व लखनऊ अपनी रिश्तेदारी शादी में गए थे।

उन्होने बताया कि लौटते समय तीन और रिश्तेदार उनकी कार में सवार हो गये। दोपहर करीब दो बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 195 किमी प्वाइंट पर सिकरोरी गांव के सामने कार चालक को नींद आ गई। इससे कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

इस हादसे में कृष्ण मुरारी और आशा देवी समेत चार लोगों की मौत हो गई। दो लोगों के नाम का पता नहीं चल सका है। हादसे में शबनम और रामजीवन समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

22 Sep 2023 | 11:36 PM

झांसी 22 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

see more..
मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

22 Sep 2023 | 7:50 PM

प्रयागराज,22 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया।

see more..
image