Friday, Mar 29 2024 | Time 07:07 Hrs(IST)
image
राज्य


तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश में मृतकों के परिवारों से करेगा मुलाकात

तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश में मृतकों के परिवारों से करेगा मुलाकात

कोलकाता/ लखनऊ 22 दिसंबर (वार्ता) तृणमूल कांग्रेस का चार-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मारे गये लोगों के परिवारों से रविवार को मुलाकात करेगा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व लोकसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी करेंगे। अन्य तीन सदस्यों में सांसद प्रतिमा मंडल, मोहम्मद नादीमुल हक और अबीर विश्वास शामिल हैं।

सूत्र ने कहा, “हमारा प्रतिनिधिमंडल पुलिस गोलीबारी में मारे गये और घायल हुए लोगों के परिवार से मिलने के लिए मानवीय मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के लखनऊ जाएगा।”

इस बीच लखनऊ से मिली रिपोर्टों के मुताबिक उत्तर सरकार ने धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए प्रतिनिधिमंडल के राज्य में प्रवेश पर रोक लगा दी है। लखनऊ के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने मीडिया कर्मियों से कहा, “हमें यह सूचना मिली है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता लखनऊ में मृतकों के परिवारों से मिलना चाहता हैं।”

लखनऊ के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने मीडिया कर्मियों से कहा, “हमें यह सूचना मिली है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता लखनऊ में मृतकों के परिवारों से मिलना चाहता हैं। हम उन्हें इसकी अनुमति नहीं देगी क्योंकि क्षेत्र में धारा 144 लगा हुआ है और इससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो सकता है।”

अधिकारियों ने यहां बताया कि प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ हवाई अड्डे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें वापस कोलकाता या दिल्ली भेज दिया जाएगा।

रिपोर्टों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान अब तक करीब 19 लोगों की मौत हो गई है लेकिन अधिकारियों ने 15 मौतों की पुष्टि की है।

श्री सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में 879 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और करीब 5,000 लोगों के खिलाफ एहतियातन कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि 135 आपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं और प्रदर्शन के दौरान 288 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।

प्रियंका आशा

वार्ता

More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

28 Mar 2024 | 11:38 PM

चेन्नई, 28 मार्च (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए गुरुवार को एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

28 Mar 2024 | 11:06 PM

उदयपुर 28 मार्च (वार्ता) प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की सहायक कंपनी, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) ने राजस्थान के उदयपुर के डबोक में गुरुवार को प्लांट अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन किया।

see more..
image