Friday, Mar 29 2024 | Time 16:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नोएडा में दो इनामी समेत चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा में दो इनामी समेत चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा 29 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में नोएडा के सैक्टर-20 क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान दो इनामी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैक्टर-20 की पुलिस ने सूचना के आधार पर बोटेनिकल गार्डन के पास चेकिंग के दौरान कार सवार संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया । इस पर बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो इनामी अपराधी विसरख नोएडा निवासी आबिद, और बुलंदशहर निवासी योगेश घायल हो गये, जिन्हें उनके दो साथियों दिल्ली मयूर विहार निवासी समीर उर्फ महमूद और कल्याणपुरी दिल्ली निवासी नीरज के साथ गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे एवं निशादेही पर चोरी के दो चार पहिया वाहन, एक तमंचा ,कुछ कारतूस और चोरी का सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें आबिद के विरूद्ध बुलन्दशहर, नोएडा के विभिन्न में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, आबकारी एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 22 मामले जबकि योगेश के विरूद्ध नोएडा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 19 अभियोग दर्ज हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। उन्होंने बताया कि समीद व नीरज के विरूद्ध नोएडा के विभिनन थानों में चोरी, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 07-07 अभियोग पंजीकृत हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि गिरोह के सदस्य फैक्ट्री एरिया में घूम-घूम कर मौर पार्ट, इलैक्टोनिक पार्टस व लोहे से सम्बन्धित उपकरण बनाने वाली फैैक्ट्री को निशान बनाकर फैक्ट्रियों में तैनात गार्ड आदि को डरा धमकाकर जबरन सामान चोरी कर उन्हें कबाड़ी के यहां बेच देते हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने लूट एवं चोरी की कई घटनाओं को करना स्वीकार किया है।

त्यागी

वार्ता

More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image