Friday, Apr 19 2024 | Time 21:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में महानंदा नदी में नाव दुर्घटना में चार लोग डूबे

बंगाल में महानंदा नदी में नाव दुर्घटना में चार लोग डूबे

मालदा 04 अक्टूबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में महानंदा नदी में एक नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम चार लोग डूब गये और चार अन्य लापता हैं जबकि 19 लोगों को बचा लिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मालदा जिले में गुरुवार शाम जगन्नाथ घाट से उत्तरी दिनाजपुर के मुकुंदापुर जा रही नाव चाचाेल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। नाव पर क्षमता से अधिक 40-45 लोग सवार थे जिनमें से 19 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इन सभी को चाचोल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद से कल देर रात तक बचाव अभियान जारी रहा तथा शुक्रवार की सुबह से फिर से इसे जारी रखा गया।

राज्य परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि नाव पर 40-45 लोगों के अलावा छह मोटरसाइकिल और कुछ साइकिलें भी थी। नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई लोग तैरकर किनारे पहुंच गये जबकि कुछ अन्य को स्थानीय लोगों ने बचाया।

श्री अधिकारी ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये सहायता राशि देने का एलान किया है।

बचाव अभियान दल ने एक मोटरसाइकिल और साइकिल को चापाघर घाट से 20 मीटर दूर आज बरामद किया गया। लापता लोगों की तलाश में बचाव अभियान जारी है।

संजय, उप्रेती

वार्ता

More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image