दुनियाPosted at: May 16 2024 9:45AM कैमरून में अलगाववादियों के हमले में दो सैनिकों सहित चार लोगों की मौत
याउंडे 16 मई (वार्ता) कैमरून के युद्धग्रस्त अंग्रेजी भाषी क्षेत्र उत्तर-पश्चिम में एक अलगाववादी हमले में दो सुरक्षा सैनिक और दो नागरिक मारे गए है। सुरक्षा और स्थानीय सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अलगाववादी लड़ाकों ने क्षेत्र के बंबुई इलाके में मंगलवार रात कैमरून सुरक्षा के दो सदस्यों पर घात लगाकर हमला किया।
अधिकारी ने बताया, 'सैनिक एक बार में शराब पी रहे थे और वहां से निकलने वाले थे तभी छिपे हुए अलगाववादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद हुई झड़प में दो सैनिक, बार मालिक और एक महिला की मौत हो गई।'
उन्होंने बताया कि झड़प में 26 वर्षीय एक महिला भी घायल हो गई। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कैमरून 20 मई को राष्ट्रीय दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है।
जांगिड़
वार्ता/शिन्हुआ