Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रेल हादसे की जाॅच के लिए चार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों कि समिति गठित

रेल हादसे की जाॅच के लिए चार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों कि समिति गठित

गोरखपुर 31 मार्च (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर छपरा-बलिया रेल खण्ड पर रविवार को गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के यार्ड में छपरा-सूरत एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर जाने की जाॅच के लिए चार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों कि समिति गठित की है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गोरखपुर में बताया कि इस घटना की महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने जाॅच समिति में मुख्य संरक्षा अधिकारी बी.आर. विप्लवी, मुख्य ट्रैक इंजीनियर सतीश कुमार पाण्डेय, मुख्य रोलिंग स्टाॅक इंजीनियर बी.एस. दोहरे एवं मुख्य सिगनल इंजीनियर एस.एन.साह सम्मिलित है।

दुर्घटना की जानकारी देने के लिए वाराणसी- 0542-2224742, 0542-2226768 बलिया-9794843932, मऊ-9794843921, छपरा-06152-237807 हेल्प लाइनें है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण कुछ गाड़ियों का संचलन निरस्त किया गया तथा कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। इसके अलावा दो गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि हादसे के कारण निरस्त होने वाली गाडियों में 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस ,55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी, 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी और गाडी संख्या 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी शामिल है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक अप्रैल को निरस्त होने वाली गाडियों में गाडी संख्या 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी, 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी और 55115 छपरा-भटनी सवारी गाडियां हैं।

उदय त्यागी

जारी वार्ता

More News
image