Friday, Apr 19 2024 | Time 11:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


थाने में नकली सैन्य अधिकारी बनकर पहुंचे चार युवक गिरफ्तार

थाने में नकली सैन्य अधिकारी बनकर पहुंचे चार युवक गिरफ्तार

अलवर, 31 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर के एनईबी थाने में सेना के नकली खुफिया अधिकारी बनकर थाने में पुलिसकर्मियों पर धोंस जमा रहे हरियाणा के चार युवकों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार युवक दाेपहर करीब एक बजे एनईबी थाने पहुँचे और खुद को सेना का खुफिया अधिकारी बताते हुए पुलिसकर्मियों पर धोंस जमाने लगे। उनमें से एक थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठ गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से अलवर में होटल में कमरा बुक कराने काे कहा।

पुलिस ने बताया कि उनकी बोलचाल, हावभाव और नशे में होने से उन पर शक हो गया। पुलिसकर्मियों ने उनसे पहचान पत्र दिखाने को कहा। इस पर वे सकपका गये और वहां से भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने चारों युवकों को दबोंच लिया। उनकी पहचान विवेक, भूपेंद्र, रविंद्र और साेमेश के रूप में हुई। ये सभी हरियाणा के हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे घूमने आये थे। फिलहाल चारों के खिलाफ शांतिभंग करने के आरोप में मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ की जा रही है।

जैन सुनील

वार्ता

More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image