Tuesday, Jan 14 2025 | Time 00:51 Hrs(IST)
image
भारत


मुख्य सचिवों का चौथा वर्षिक सम्मेलन शनिवार से, मोदी करेंगे अध्यक्षता

मुख्य सचिवों का चौथा वर्षिक सम्मेलन शनिवार से, मोदी करेंगे अध्यक्षता

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी में शनिवार से मुख्य सचिवों के चौथे वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे जो दो दिन चलेगा जिसमें उद्यमिता और कौशल, कृषि एवं ग्रामीण विकास के मुद्दों, रोजगार सृजन एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र के विकास जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह सम्मेलन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझेदारी को और बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। इसे सहकारी संघवाद को मजबूत करने और तेजी से विकास और विकास प्राप्त करने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री के अनुसार आयोजित किया जाता है।

इस सम्मेलन में उद्यमिता, कौशल विकास और ग्रामीण और शहरी दोनों आबादी के लिए स्थायी रोजगार के अवसर के संवर्धन, भारत की विशाल युवा आबादी का लाभ उठाने के उपायों पर चर्चा होगी। इन व्यापक मुद्दों के अंतर्गत छह क्षेत्रों - विनिर्माण, सेवा, ग्रामीण गैर-कृषि, शहरी, नवीकरणीय ऊर्जा और परिपत्र अर्थव्यवस्था को विस्तृत चर्चा के लिए चुना गया है।

इन दो दिनों में विकसित भारत के लिए नयी से नयी टेक्नोलॉजी, आर्थिक विकास केंद्रों के रूप में शहरों का विकास, निवेश के लिए राज्यों में आर्थिक सुधार और मिशन कर्मयोगी के माध्यम से क्षमता निर्माण पर चार विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, भोजन पर कृषि में आत्मनिर्भरता, खाद्य तेल और दालें, वृद्ध आबादी के लिए देखभाल अर्थव्यवस्था, पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना कार्यान्वयन और भारतीय ज्ञान परंपरा पर केंद्रित विचार-विमर्श किया जाएगा।

विज्ञप्ति के अनुसार सम्मेलन में प्रत्येक विषय के अंतर्गत राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों की सर्वोत्तम प्रथाओं को भी प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि राज्यों में पारस्परिक शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा सके। सम्मेलन में मुख्य सचिव, सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी, डोमेन विशेषज्ञ तथा अन्य उपस्थित रहेंगे।

मनोहर, उप्रेती

वार्ता

More News
सिंगापुर के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे

सिंगापुर के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे

13 Jan 2025 | 10:25 PM

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (वार्ता) सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 14-18 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर आयेंगे।

see more..
‘राजनीतिक भूमि खो चुके केजरीवाल चुनाव आयोग को कर रहे बदनाम’

‘राजनीतिक भूमि खो चुके केजरीवाल चुनाव आयोग को कर रहे बदनाम’

13 Jan 2025 | 10:19 PM

नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली में राजनीतिक भूमि पूरी तरह खो चुके अराजक श्री केजरीवाल अब चुनाव आयोग तथा चुनावी व्यवस्था को बदनाम करने में लग गये हैं।

see more..
न्यायमूर्ति कृष्णन विनोद चंद्रन सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त

न्यायमूर्ति कृष्णन विनोद चंद्रन सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त

13 Jan 2025 | 10:14 PM

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (वार्ता) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्णन विनोद चंद्रन को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

see more..
आतिशी सरकार को सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहींः भाजपा

आतिशी सरकार को सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहींः भाजपा

13 Jan 2025 | 10:10 PM

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से प्रदेश सरकार को फटकार लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

see more..
अफगानिस्तान में सैन्य उपस्थिति पर विचार नहीं: सेना प्रमुख

अफगानिस्तान में सैन्य उपस्थिति पर विचार नहीं: सेना प्रमुख

13 Jan 2025 | 10:06 PM

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि भारत निकट समय सीमा में अफगानिस्तान में किसी भी सैन्य उपस्थिति पर विचार नहीं किया जा रहा है।

see more..
image