Friday, Mar 29 2024 | Time 19:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में झांसी में नि:शुल्क हुई जांच और मिली दवाईयां

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में झांसी में नि:शुल्क हुई जांच और मिली दवाईयां

झांसी 19 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों के एक बार फिर शुरू हुए आयोजन के बीच रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें पर मरीजों के लिए नि:शुल्क जांच और दवाईयां बांटी गयीं।

कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर पर नियंत्रण पाने के लिए स्वास्थ्य मेलों का आयोजन रोक दिया गया था लेकिन अब महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण करने के बाद इन मेलों का आयोजन फिर से शुरू किया गया और आज जिले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित इस मेले में मरीजों की निशुल्क जांच और दवाइयां दी गईं। जनपद में लगभग 2400 लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केन्द्रों पर आए।

भोजला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन बबीना के विधायक राजीव सिंह पारीछा, संयुक्त निदेशक डॉ़ विनोद कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ अनिल कुमार के द्वारा किया गया।

विधायक ने कहा कि ‘उत्तम सुख निरोगी काया’ अतः सभी लोग अच्छी स्वस्थ आदतों को अपनाएं साथ ही आरोग्य मेले को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे, जिससे कि लोगों को अपने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना न पड़े। मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार से खुद को बचाने पर ज़ोर देते हुये संयुक्त निदेशक ने सभी से अपील की, कि अपने आस पास पानी इकट्ठा न होने दे, पानी को पात्रों को ढ़ककर रखे, साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान दे, पूरे बाजू के कपड़े पहने और यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो चिकित्सक से संपर्क जरूर करे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बीते कई महीनों कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित नहीं हो पा रहा था। फिलहाल खुशी की बात है कोविड प्रोटोकाल के साथ यह आयोजन हम दोबारा करने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना काल ने हमें यही सिखा दिया है कि स्वास्थ्य अब हमारी प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही हम सभी के लिए घातक होगी। इसलिए मेरी अपील है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोग मेले में आएं और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें। साथ ही उन्होने टीकाकरण पर ज़ोर देते हुये बताया कि गत महा अभियान में झांसी टीकाकरण में प्रदेश में अव्वल आ रहा है। अतः सभी लोग जल्द से जल्द कोविड का टीकाकरण अवश्य कराये जिससे कि आगामी लहर की संभावनाओं को खत्म किया जा सके।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ़ विजयश्री शुक्ला ने बताया कि मेले के माध्यम से आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं, इसके लिए ‘आयुष्मान आपके द्वार’ नाम से अभियान भी 30 सितंबर तक चलाया जा रहा है। ऐसे में पात्र लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाले। डॉ़ शुक्ला ने अन्य विभागीय योजनाओं के बारें में लोगों को अवगत कराया।

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था रही। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी, जांच एवं उपचार की नि:शुल्क सेवाएं दी गई।

इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ महेंद्र सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ सतीश, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ़ रेखा राजपूत, बीसीपीएम सुनील आदि लोग मौजूद रहे।

सोनिया

वार्ता

More News
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image