Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:25 Hrs(IST)
image
खेल


फ्रेंच ओपन : रूने, रूड अंतिम-16 में, स्वियातेक ने वांग को रौंदा

फ्रेंच ओपन : रूने, रूड अंतिम-16 में, स्वियातेक ने वांग को रौंदा

पैरिस, 03 जून (वार्ता) नॉर्वे के कैस्पर रूड और डेनमार्क के होल्गर रूने ने शनिवार को फ्रेंच ओपन में अपने-अपने तीसरे चरण के मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

चौथी सीड रूड ने चीन के झांग झिझेन के विरुद्ध पहला सेट हारने के बाद 4-6, 6-4, 6-1, 6-4 की मज़बूत जीत दर्ज की। छठी सीड रूने ने अर्जेंटीना के गेनारो एलबर्तो ओलिविएरी को सीधे सेटों में 6-4, 6-1, 6-3 से मात दी।

रूड ने दो घंटे 38 मिनट चले मैच में छोटी गेंदों पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कोर्ट सुजैन-लेंगलेन की जीवंत परिस्थितियों में स्पिन के मिश्रण का उपयोग किया और भारी फोरहैंड का प्रभावी इस्तेमाल करते हुए सीजन की अपनी 14वीं क्ले-कोर्ट जीत हासिल की।

रूड ने मैच के बाद कहा, "यह कठिन था। शुरुआत में मैच थोड़ा निराशाजनक था। मैंने उम्मीद के गेंद को नहीं मार पा रहा था। मुझे उसके खेल में कोई कमी नजर नहीं आयी, लेकिन सौभाग्य से दूसरे सेट में 5-4 पर उसने कुछ खराब शॉट खेले और मुझे ब्रेक मिला। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला और मैं तीसरे एवं चौथे सेट में बेहतर से बेहतर खेलने लगा। फ्रांसीसी दर्शक मेरी बहुत मदद कर रहे थे।"

अगले चरण में रूड का सामना चीली के निकोलस जैरी से होगा, जो तीसरे चरण में अमेरिका के मार्कस गिरोन को हराकर आ रहे हैं।

दूसरी ओर, पिछले चरण में फ्रांस के गेल मॉन्फिल्स से वॉकओवर मिलने के बाद 20 वर्षीय रूने ओलिविएरी के विरुद्ध बिल्कुल तरोताज़ा नज़र आये। उन्होंने भरपूर आक्रामकता का प्रदर्शन करते हुए 35 विनर शॉट खेले और दो घंटे में जीत अपने नाम की।

रूने ने जीत के बाद कहा, "मैंने मंगलवार को अपना पहला राउंड खेला और दुर्भाग्य से मैं गेल के खिलाफ दूसरा राउंड नहीं खेल सका। मैं उनके ठीक होने की कामना करता हूं, वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। मैं आज अपने स्तर से बहुत खुश था। ओलिविएरी ने एक अच्छा टूर्नामेंट खेला इसलिए मुझे तेज होना पड़ा।"

अगले चरण में रूने का सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज़ या अर्जेंटीना के फ्रांसिस सेरुंडोलो से होगा।

इसी बीच, गत चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने महिला एकल के तीसरे चरण के मुकाबले में चीन की वांग शिन्यू को 6-0, 6-0 से मात दी।

लगातार दूसरी बार रोला गैरों का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार पोलैंड की स्वियातेक ने चीन की नंबर पांच खिलाड़ी के विरुद्ध एक भी पॉइंट नहीं गिराया और फ्रेंच ओपन में लगातार 19वीं जीत दर्ज की। अगले चरण में स्वियातेक का सामना बियांका एंड्रीस्कू या लेसिया सुरेंको में से किसी एक से होगा।

अमेरिका की कोको गौफ़ ने भी मिरा आंद्रीवा को 6-7(7-5), 6-1, 6-1 से हराकर शीर्ष-16 में जगह बना ली। गौफ़ प्री-क्वार्टरफाइनल में ऐना कैरोलिना श्मीडलोवा या कायला डे से भिड़ेंगी।

शादाब

वार्ता

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image