Friday, Apr 19 2024 | Time 20:01 Hrs(IST)
image
खेल


फ्रेंच ओपन : रूने, रूड अंतिम-16 में, स्वियातेक ने वांग को रौंदा

फ्रेंच ओपन : रूने, रूड अंतिम-16 में, स्वियातेक ने वांग को रौंदा

पैरिस, 03 जून (वार्ता) नॉर्वे के कैस्पर रूड और डेनमार्क के होल्गर रूने ने शनिवार को फ्रेंच ओपन में अपने-अपने तीसरे चरण के मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

चौथी सीड रूड ने चीन के झांग झिझेन के विरुद्ध पहला सेट हारने के बाद 4-6, 6-4, 6-1, 6-4 की मज़बूत जीत दर्ज की। छठी सीड रूने ने अर्जेंटीना के गेनारो एलबर्तो ओलिविएरी को सीधे सेटों में 6-4, 6-1, 6-3 से मात दी।

रूड ने दो घंटे 38 मिनट चले मैच में छोटी गेंदों पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कोर्ट सुजैन-लेंगलेन की जीवंत परिस्थितियों में स्पिन के मिश्रण का उपयोग किया और भारी फोरहैंड का प्रभावी इस्तेमाल करते हुए सीजन की अपनी 14वीं क्ले-कोर्ट जीत हासिल की।

रूड ने मैच के बाद कहा, "यह कठिन था। शुरुआत में मैच थोड़ा निराशाजनक था। मैंने उम्मीद के गेंद को नहीं मार पा रहा था। मुझे उसके खेल में कोई कमी नजर नहीं आयी, लेकिन सौभाग्य से दूसरे सेट में 5-4 पर उसने कुछ खराब शॉट खेले और मुझे ब्रेक मिला। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला और मैं तीसरे एवं चौथे सेट में बेहतर से बेहतर खेलने लगा। फ्रांसीसी दर्शक मेरी बहुत मदद कर रहे थे।"

अगले चरण में रूड का सामना चीली के निकोलस जैरी से होगा, जो तीसरे चरण में अमेरिका के मार्कस गिरोन को हराकर आ रहे हैं।

दूसरी ओर, पिछले चरण में फ्रांस के गेल मॉन्फिल्स से वॉकओवर मिलने के बाद 20 वर्षीय रूने ओलिविएरी के विरुद्ध बिल्कुल तरोताज़ा नज़र आये। उन्होंने भरपूर आक्रामकता का प्रदर्शन करते हुए 35 विनर शॉट खेले और दो घंटे में जीत अपने नाम की।

रूने ने जीत के बाद कहा, "मैंने मंगलवार को अपना पहला राउंड खेला और दुर्भाग्य से मैं गेल के खिलाफ दूसरा राउंड नहीं खेल सका। मैं उनके ठीक होने की कामना करता हूं, वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। मैं आज अपने स्तर से बहुत खुश था। ओलिविएरी ने एक अच्छा टूर्नामेंट खेला इसलिए मुझे तेज होना पड़ा।"

अगले चरण में रूने का सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज़ या अर्जेंटीना के फ्रांसिस सेरुंडोलो से होगा।

इसी बीच, गत चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने महिला एकल के तीसरे चरण के मुकाबले में चीन की वांग शिन्यू को 6-0, 6-0 से मात दी।

लगातार दूसरी बार रोला गैरों का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार पोलैंड की स्वियातेक ने चीन की नंबर पांच खिलाड़ी के विरुद्ध एक भी पॉइंट नहीं गिराया और फ्रेंच ओपन में लगातार 19वीं जीत दर्ज की। अगले चरण में स्वियातेक का सामना बियांका एंड्रीस्कू या लेसिया सुरेंको में से किसी एक से होगा।

अमेरिका की कोको गौफ़ ने भी मिरा आंद्रीवा को 6-7(7-5), 6-1, 6-1 से हराकर शीर्ष-16 में जगह बना ली। गौफ़ प्री-क्वार्टरफाइनल में ऐना कैरोलिना श्मीडलोवा या कायला डे से भिड़ेंगी।

शादाब

वार्ता

More News
लखनऊ ने टॉस जीता,चेन्नई पहले करेगी बल्लेबाजी

लखनऊ ने टॉस जीता,चेन्नई पहले करेगी बल्लेबाजी

19 Apr 2024 | 7:50 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।

see more..
मेघा प्रदीप ने एशियाई नौकायन चैंपिययनिशप में जीता कांस्य पदक

मेघा प्रदीप ने एशियाई नौकायन चैंपिययनिशप में जीता कांस्य पदक

19 Apr 2024 | 5:17 PM

टोक्यो 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की मेघा प्रदीप ने शुक्रवार को एशियाई कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 में महिलाओं की सी1 500 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

see more..
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 5:13 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया।

see more..
image