नयी दिल्ली 03 नवंबर (वार्ता) टैक्स ई फाइलिंग प्लेटफार्म क्लियरटैक्स ने म्युचुअल फंड में निवेश करने की चाहत रखने वालों के लिए ई केवाईसी पंजीकरण फीचर शुरू किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि निवेशकों को क्लियरटैक्स की वेबसाइट पर पैन, आधार नंबर आदि जैसी जानकारियां प्रविष्ट करने और आधार से जुड़े अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी लेने की जरूरत है। पांच मिनट में, यह सिस्टम इन जानकारियों की पुष्टी कर लेगा, जिसके बाद प्रयोक्ता इस प्लेटफार्म पर निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
निवेशकों को सबसे अच्छा परफॉर्म कर रहे फंडों और उनकी जरूरतों को पूरा करने वाले कर बचाने के सबसे अच्छे विकल्पों के लिए सुझाव भी मिलेगा।
शेखर अर्चना
वार्ता