Friday, Apr 19 2024 | Time 19:14 Hrs(IST)
image
भारत


आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंड देने वाला लश्कर आतंकी गिरफ्तार

आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंड देने वाला लश्कर आतंकी गिरफ्तार

नयी दिल्ली 11 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान को आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के मामले में फरार आरोपी जावेद उर्फ जावेद अली को गिरफ्तार कर लिया है।

एनआईए ने रविवार को जावेद को गिरफ्तार किया। इससे पहले एनआईए ने सोहेल को गिरफ्तार किया तथा उसपर अपने सहयोगियों के साथ पूरे देश में आतंकवादी गतिविधियां चलाने के लिए आपराधिक साजिश रचने के मामले में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है।

जांच एजेंसी लश्कर के लिए धन जुटाने से संबंधित एक मामले की जांच कर रही है जिसका पाकिस्तान और अन्य देशों में स्थित आतंकी संचालनकर्ता भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस मामले में पांच आरोपियों सोहेल, बेदार बख्त, तौसीफ अहमद मलिक, दिनेश गर्ग उर्फ अंकित गर्ग और आदिश कुमार जैन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि पांच अन्य फरार थे। फरार आरोपियों में शामिल अमजद, हबीब-उर-रहमान, गुल नवाज, जावेद और मोहम्मद इमरान में से जावेद को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का मूल निवासी जावेद आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ है और वह वर्ष 2017 में सऊदी अरब से मुजफ्फर नगर तक हवाला के माध्यम से धन मुहैया कराने में शामिल था।

एनआईए ने एक बयान में कहा,“लश्कर के आतंकियों की भर्ती के लिए और विदेशी नागरिकों और पर्यटकों को निशाना बनाने के लिए इस धन का इस्तेमाल किया गया था। एनआईए ने एक बयान में कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।”

संजय राम

वार्ता

More News
बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

19 Apr 2024 | 7:01 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड कभी भी किसी राजनीतिक दल का विरोध या समर्थन नहीं करता है।

see more..
रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

19 Apr 2024 | 6:50 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रेलवे ने इस साल गर्मियों में यात्रियों के सुगम एवं आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए नौ हजार से अधिक अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की योजना बनायी है।

see more..
छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

19 Apr 2024 | 6:33 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में लोकसभा की दो सीटों के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हो गया। मणिपुर में मतदान का समय सुबह सात से लेकर शाम चार बजे तक था। राज्य में दो लोकसभा सीट मणिपुर बाहरी और मणिपुर भीतरी में मतदान कराया गया। मणिपुर बाहरी लोकसभा सीट पर दो चरणों में मतदान कराने का कार्यक्रम तय किया गया है।

see more..
image