Tuesday, Apr 16 2024 | Time 17:53 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना पर जिलाधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा आगे का फैसला : नीतीश

कोरोना पर जिलाधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा आगे का फैसला : नीतीश

पटना 16 अप्रैल (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि कोरोना संकट पर विमर्श के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में होने वाली सर्वदलीय बैठक के बाद रविवार को जिलाधिकारियों के साथ विमर्श के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

श्री कुमार ने शुक्रवार को यहां कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शनिवार को राज्यपाल ने सर्वदलीय बैठक के लिए सभी दलों को निमंत्रित किया है। इस बैठक में कोरोना को लेकर जो भी काम किये जा रहे हैं उसकी सारी जानकारी सभी दल के लोगों को दी जाएगी। कल की बैठक में सभी दलों के लोगों की बातें सामने आएंगी और जो भी उपयोगी सुझाव होंगे उस पर निर्णय लिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ भी बैठक होगी, जिसमें सारी चीजों की जानकारी ली जाएगी और उसके आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रतिदिन बढ़ रहा है। आज की बैठक में कोरोना की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गयी है। उन्होंने ऑक्सीजन की कमी के प्रश्न पर कहा कि आज की बैठक में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर भी सारी बातें हो चुकी हैं।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image