Friday, Apr 26 2024 | Time 02:44 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


गडग : जहां महीने में एक बार मिलता है पीने का पानी

हुब्बल्ली 18 जून (वार्ता) कर्नाटक में गडग जिले के लाेगों को इस भयंकर गर्मी में भी पीने का पानी महीने में मात्र एक दिन मिलता है। विडंबना यह है कि राज्य के जलसंसाधन मंत्री एच के पाटिल कई दशक से इसी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हो रहे हैं। जिले में जगह-जगह लोगों को पीने के पानी के लिए लंबी-लंबी कतारें लगनी पड़ती हैं । महीने के जिस दिन पानी आना होता है, उस दिन घर-घर की हालत ऐसी होती है कि हर सदस्य चाहे वे बच्चे हों या बूढ़े , पानी जमा करने में लगे होते हैं। यहां के लोग हर दस दिन में एक बार पीने के पानी की आपूर्ति की मांग कर रहे हैं। शहर के 1.81 लाख लोगों के लिए हर दिन 2.70 लाख लीटर पीने के पानी की जरूरत होती है लेकिन जलसंसाधन की कमी और पुराने पाइपलाइन केे कारण जलापूर्ति हर मौसम में बाधित होती है। नगर निगम के सहायक अभियंता एल जी पत्तर के अनुसार शहर में हर दिन 1.30 करोड़ लीटर जल की अापूर्ति करने की मंजूरी मिली है लेकिन पुराने पाइपलाइन के मरम्मत के काम के कारण मात्र 70 लाख लीटर जल की ही आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा जल की आपूर्ति का काम 200 पानी टैंकर के माध्यम से भी किया जाता है लेकिन इससे लगभग दो लाख आबादी वाले शहर के लोगों के प्यास नहीं बूझ पाती। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार शहर की पाइपलाइन 232 साल पुरानी है और इतने वर्षों में इन्हें कभी नहीं बदला गया । पाइपलाइनों की समय-समय पर मरम्मत होती है लेकिन कई जगहों पर फिर भी जलरिसाव होता रहता है और गडग के लोग पानी के लिए तरसते रह जाते हैं। अर्चना आशा वार्ता

image