Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:08 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


गडकरी ने पर्रिकर के उत्तराधिकारी के बारे में चर्चा की

गडकरी ने पर्रिकर के उत्तराधिकारी के बारे में चर्चा की

पणजी, 18 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्य में उनके उत्तराधिकारी के बारे में चर्चा शुरु कर दी है।

भाजपा विधायकों ने यहां विधायक दल की बैठक की जिसमें केंर्दीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल थे। गडकरी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देष पर पणजी पहुंचे हैं।

सूत्र के मुताबिक गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता और पर्रिकर की सरकार में नगर नियोजन एवं कृषि मंत्री विजय सरदेसाई, दो अन्य पार्टी के नेता और निर्दलीय विधायक रोहन खोंटे तथा गोविंद गोडे ने श्री गडकरी से मुलाकात की।

इनके अलावा एमजीपी के नेता सुधीन धावालीकर और उसके दो विधायकों ने भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा कोे पत्र लिखकर दावा किया था कि पर्रिकर की सरकार के सहयोगियों ने मनोहर पर्रिकर के नाम पर भाजपा सरकार को समर्थन दिया था लेकिन उनके निधन के बाद भाजपा के पास अब कोई सहयोगी नहीं है।

शोभित

वार्ता

image