Friday, Apr 19 2024 | Time 19:14 Hrs(IST)
image
भारत


प्रदूषण पर संसदीय समिति की बैठक में नहीं आने पर गंभीर की सफाई

प्रदूषण पर संसदीय समिति की बैठक में नहीं आने पर गंभीर की सफाई

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (वार्ता) राजधानी दिल्ली में भयावह रूप ले चुके प्रदूषण पर आज आम आदमी पार्टी (आप)और भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर आमने सामने आ गयी और जहां आप ने भाजपा सांसद गौतम गंभीर पर प्रदूषण पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में शामिल होने की बजाय इंदौर में क्रिकेट मैच की कमेंट्री करने में मशगूल रहने का आरोप लगाया वहीं गंभीर ने कहा कि आप नेता उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।

शहरी कार्य और आवास मंत्रालय से संबद्ध संसद की स्थायी समिति की आज संसद भवन में प्रदूषण पर बैठक थी। रिपोर्टों के अनुसार इस बैठक में ज्यादातर सदस्य और सरकारी अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया में काफी आलोचना हुई। राजधानी में प्रदूषण की बढती समस्या को देखते हुए समिति के सदस्यों की काफी आलोचना की गयी। क्रिकेट से राजनीति में आये श्री गंभीर भी इस समिति के सदस्य हैं।

आप ने इस मामले में गौतम गंभीर का साथी कमेंटेटरों के साथ इंदौर में जलेबी खाते हुए एक फोटो टि्वटर पर जारी किया। इसमें कहा गया था कि सांसद गौतम गंभीर प्रदूषण पर बैठक में हिस्सा लेने के बजाय जलेबी का आनंद ले रहे हैं।

श्री गंभीर ने इस पर सफाई देते हुए टि्वटर पर एक बयान जारी कर कहा कि उनका आकलन आप के असत्य बयान के आधार पर नहीं बल्कि उनके द्वारा किए जा रहे काम के आधार पर उनके संसदीय क्षेत्र के लोग करेंगे। उन्होंने कहा कि

वह दिन रात अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के हित के लिए काम करते हैं और यही लोग उनके काम के आधार पर उनका आकलन करेंगे।

आप ने ट्वीट किया था ,“ प्रदूषण के कारण दिल्ली का दम घुट रहा है और पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सदस्य गौतम गंभीर इंदौर में मजे ले रहे हैं। सांसद महोदय को दिल्ली लौटकर प्रदूषण पर होने वाली बैठक में शामिल होना चाहिए।”

अभिनव संजीव

वार्ता

More News
बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

19 Apr 2024 | 7:01 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड कभी भी किसी राजनीतिक दल का विरोध या समर्थन नहीं करता है।

see more..
रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

19 Apr 2024 | 6:50 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रेलवे ने इस साल गर्मियों में यात्रियों के सुगम एवं आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए नौ हजार से अधिक अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की योजना बनायी है।

see more..
छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

19 Apr 2024 | 6:33 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में लोकसभा की दो सीटों के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हो गया। मणिपुर में मतदान का समय सुबह सात से लेकर शाम चार बजे तक था। राज्य में दो लोकसभा सीट मणिपुर बाहरी और मणिपुर भीतरी में मतदान कराया गया। मणिपुर बाहरी लोकसभा सीट पर दो चरणों में मतदान कराने का कार्यक्रम तय किया गया है।

see more..
image