Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:35 Hrs(IST)
image
खेल


गांगुली की नेतृत्व क्षमता स्वाभाविक थी: श्रीकांत

गांगुली की नेतृत्व क्षमता स्वाभाविक थी: श्रीकांत

नयी दिल्ली, 20 जून (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की नेतृत्व क्षमता स्वाभाविक है।

1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड अट्टम थोडारम’ में कहा, “गांगुली काफी सक्रिय थे। उनके अंदर टीम संयोजन बनाने की क्षमता थी। जैसे वर्ष 1976 के समय में क्लाइव लायड ने वेस्टइंडीज टीम के लिये विजयी संयोजन बनाया था। सौरभ ने सही टीम संयोजन बनाया और फिर उन्हें प्रेरित किया।

श्रीकांत ने कहा, “इसलिये गांगुली बहुत सफल कप्तान थे यहां तक कि विदेशी सरजमीं पर भी। उन्होंने विदेशों में जीतना शुरू किया। वह स्वाभाविक रूप से लीडर थे।”

कपिल देव ने वर्ष 1983 में भारत को पहली बार विश्वकप जिताया था जिसने न केवल कई क्रिकेटरों को प्रेरित किया, बल्कि कई कप्तानों को भी प्रेरणा दी। उसके बाद भारत गांगुली के नेतृत्व में 2003 में विश्व कप के फाइनल में पहुंचा।

शुभम राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 34वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 34वें मैच के बाद की अंक तालिका

19 Apr 2024 | 11:35 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में शुक्रवार को खेले गये 34वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
image