Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:09 Hrs(IST)
image
खेल


गार्सिया और सूसाइराज ने एटीके को हार से बचाया

गार्सिया और सूसाइराज ने एटीके को हार से बचाया

बेंगलुरू, 23 फरवरी (वार्ता) यह मैच दो चैम्पियन टीमों के बीच था। दो बार की चैम्पियन एटीके हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन का अपना अंतिम लीग मैच खेलने शनिवार को श्री कांतिरवा स्टेडियम पहुंची थी। 85वें मिनट तक एटीके 0-2 से मैच में पीछे थी लेकिन अंतिम चार मिनट में दो गोल करते हुए एटीके ने यह मुकाबला 2-2 से ड्रा करा लिया।

इस सीजन में घर में केवल एक ही मैच हारने वाली मेजबान टीम ने डिमास डेल्गाडो और केवाघन फ्रेटर के गोलों की मदद से सीजन की नौवीं जीत के साथ लीग चरण का समापन की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन माइकल सूसाइराज और इदु गार्सिया ने उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। बेंगलुरू के 18 मैचों से 30 अंक हो गए हैं और वह लीग चरण में अंतिम रूप से तीसरे स्थान पर रही। इस सीजन का लीग चरण का अपना अंतिम मैच खेलते हुए एटीके 34 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम है।

बेंगलुरू ने घरेलू समर्थकों के सामने सकारात्मक शुरुआत की और चौथे मिनट में गोल करने के करीब पहुंच गई। हालांकि सेम्बोई होओकिप मेजबान टीम का खाता नहीं खोल पाए। बेंगलुरू के हमले के बाद एटीके ने भी 14वें मिनट में गोल करने का एक बड़ा मौका गंवा दिया। लेकिन प्रीतम कोटाल का शॉट क्रॉस बार के ऊपर से निकल गया। बेंगलुरू ने हालांकि चार मिनट बाद ही गोल करके अपना खाता खोल लिया।

मौजूदा चैंपियन के लिए यह गोल कप्तान डिमास डेलगाडो ने किया। मिडफील्डर डिमास ने 18वें मिनट में फ्रीकिक पर बॉल को सीधे नेट में डालकर मेजबान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। बेंगलुरू के गोल दागने के चार मिनट बाद ही एटीके ने एक अच्छा मूव बनाया। डेविड विलियम्स ने कॉर्नर लिया और बॉल को जयेश राणे की तरफ भेजा, लेकिन राणे अपने शॉट को टारगेट पर नहीं रख पाए और मेहमान टीम ने बराबरी का मौका गंवा दिया।

राज

जारी वार्ता

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image