Saturday, Dec 7 2024 | Time 04:11 Hrs(IST)
image
खेल


गढ़वाल और वायुसेना ने ड्रा मुकाबले में अंक बांटे

गढ़वाल और वायुसेना ने ड्रा मुकाबले में अंक बांटे

नयी दिल्ली 18 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में शुक्रवार को गढ़वाल हीरोज और भारतीय वायुसेना के बीच मुकाबला 2 से 2 से ड्रॉ रहा और दोनों टीमें अंक बांटे गये।

आज यहां अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में वायुसेना के लिए मणिमारन ने 25 वें मिनट में गोल किया। चार मिनट बाद सोमनंदा सिंह ने एक और गोल जमा कर बढ़त मजबूत कर दी। इसके बाद गढ़वाल हीरोज के निर्मल सिंह बिष्ट और संदीप सिंह पात्रा ने गोल कर हिसाब बराबर कर लिया।

पिछली विजेता गढ़वाल हीरोज एफसी और वायुसेना राजधानी की नामी टीमें हैं। एक दूसरे के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में दोनों ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया लेकिन लगातार चार मैचों में जीत दर्ज करने वाली गढ़वाल के लिए वायुसेना से निपटना उस समय भारी पड़ा जबकि वायुसैनिकों ने दनादन दो हमले कर गढ़वाल की रक्षापंक्ति को न सिर्फ भेदा ,सटीक निशाने लगाकर 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली। अक्सर देखा गया है कि वायुसेना आखिरी मिनटों में आक्रामक नजर आती है लेकिन इस बार गढ़वाल ने यह भूमिका निभाई और निर्मल और संदीप के गोलों से बमुश्किल जान बचाई। सही मायने में तीसरी प्रीमियर लीग में चैंपियन गढ़वाल को जान के लाले पड़ गए थे लेकिन टीम के अनुभवी खिलाड़ियों की पेशेवर एप्रोच से गढ़वाल हार के मुंह से बाहर निकल आई। उसने पांच मैचों में 13 अंक जुटा लिए हैं और अंक तालिका को लीड कर रही है। दूसरी तरफ वायुसेना पांच मैचों में मात्र एक जीत से पांच अंक बना पाई है। लेकिन गढ़वाल के विरुद्ध आक्रामक प्रदर्शन के बाद आत्म समर्पण करना मुट्ठीभर फुटबाल प्रेमियों को रास नहीं आया।

राम

वार्ता

More News
शुक्ल व सुक्खू शनिवार को करेंगे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

शुक्ल व सुक्खू शनिवार को करेंगे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

06 Dec 2024 | 11:16 PM

शिमला, 06 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को संयुक्त रूप से सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ करेंगे। फाइनल मैच आठ दिसंबर को आयोजित होगा।

see more..
अंडर-19 एशियाकप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

अंडर-19 एशियाकप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

06 Dec 2024 | 8:41 PM

शारजाह 06 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी (67) और आयुष म्हात्रे (34) की बेहतरीन आतिशी बल्लेबाजी के दम पर शुक्रवार को एकदिवसीय अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

see more..
image