खेलPosted at: Nov 16 2023 7:18PM दिल्ली प्रीमियर लीग में गढ़वाल ने तरुण सांघा को हराया
नयी दिल्ली 16 नवंबर (वार्ता) शहीद भगत सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीतने के वाली गढ़वाल हीरोज एफसी ने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला रखते हुए गुरुवार को अंबेडकर स्टेडियम में खेले गये दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन मुकाबले में तरुण सांघा को 3-1 आसानी से हरा दिया।
आज यहां दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में वाटिका और सीआईएसएफ प्रोटेक्टर के बीच मैच 1-1 पर ड्रा रहा।
गढ़वाल की जीत में सैयद शोएब अहमद ने दो गोलों का योगदान दिया। एक गोल कप्तान नीरज भंडारी ने किया। तरुणसंघा का इकलौता गोल सानिक मुरमू ने किया। वाटिका का गोल हार्दिक ने जमाया। जबकि बराबरी का गोल मोहम्मद खालिद ने किया।
राम
वार्ता