Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:46 Hrs(IST)
image
राज्य


संयंत्र को स्थिर रखने पर ध्यान केंद्रित: एलजी पालिमर्स

संयंत्र को स्थिर रखने पर ध्यान केंद्रित: एलजी पालिमर्स

विशापत्तनम 09 मई(वार्ता) एलजी पलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि गैस रिसाव की घटना के बाद संयंत्र की स्थिति नियंत्रण में है तथा अब इसे स्थिर रखने पर ध्यान दिया जा रहा है।

एलजी पॉलिमर केमिकल संयंत्र से गुरुवार तड़के जहरीली गैस रिसने से एक बच्चे समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार पड़ गये थे।

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा , “ हमारी प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि घटना की वजह प्रथमदृष्टया जीपीपीएस फैक्ट्री के पास स्टाइरिन मोनोमर टैंक से वाष्प का रिसाव है।”

कंपनी ने कहा, “ हमें उन सभी के प्रति गहरी संवेदना है , जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं। हम उनकी हरसंभव सहायता का प्रयास करेंगे।”

बयान में कहा गया कि कंपनी की टीम नुकसान के आकलन के लिए सरकार के साथ मिलकर दिन-रात काम कर रही है और एक समुचित पैकेज तैयार किया जा रहा है , जिसे तत्काल लागू किया जा सके। मृतकों के परिजनों की सहायता पहुंचाने के लिए एक विशेष कार्य बल का गठन किया गया है।

कंपनी ने कहा, “ हम सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि कंपनी घटना के कारणों की जांच के लिए देश के संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक तथा देखभाल और उपचार के आधार का मापदंड सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

टंडन, यामिनी

वार्ता

More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image