Thursday, Apr 18 2024 | Time 12:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदिरा सागर के गेट खुले

इंदिरा सागर के गेट खुले

खंडवा, 16 अगस्त (वार्ता) बारिश से त्राहि-त्राहि कर रहे मध्यप्रदेश में नर्मदा में जलप्रवाह लगातार बढ़ने के बीच आज खंडवा जिले स्थित इंदिरा सागर बांध के भी चार गेट खोल दिए गए।

ये चारों गेट आधा-आधा मीटर खोले गए हैं। जिले स्थित ओंकारेश्वर बांध में यह स्थिति अभी नहीं बनी है। प्रशासन ने बांध के डूब क्षेत्र के सभी गांवों में मुनादी करवा कर निचली बस्तियों के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं को नर्मदा में स्नान करने से रोक दिया गया है।

इंदिरा सागर बांध बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा सागर बांध की अधिकतम क्षमता 262.13 मीटर की है जिसमें अभी 260. 92 मीटर पानी भरा हुआ है। इस बांध की सभी आठ टरबाईन चालू रखकर इससे पूर्ण क्षमता में विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। यहाँ से कुल दो हजार 340 क्यूसेक जलराशि प्रवाहित हो रही है। ओंकारेश्वर बांध की अधिकतम क्षमता 196. 60 मीटर की है जहाँ फ़िलहाल जलस्तर 192.57 मीटर का है। यहाँ अभी बांध के गेट नहीं खोले गए है।

image