Friday, Mar 29 2024 | Time 14:37 Hrs(IST)
image
खेल


गेल ने संन्यास लेने की अटकलों को किया खारिज

गेल ने संन्यास लेने की अटकलों को किया खारिज

पोर्ट ऑफ स्पेन, 15 अगस्त (वार्ता) वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि वह अब भी विंडीज टीम के खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

गेल ने कहा, “मैंने अभी तक संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह अभी भी विंडीज टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने कहा कि हां मैं फिलहाल टीम का हिस्सा हूं जबतक मुझे किसी तरह का नोटिस नहीं मिल जाता।

इससे पहले भारत के खिलाफ बुधवार को तीसरे वनडे मुकाबले में अपने एकदिवसीय करियर के 301वें मैच में वह 301 नंबर की जर्सी पहन कर उतरे थे जबकि वनडे में वह 45 नंबर की जर्सी पहन कर खेलने उतरते हैं। गेल ने वर्षा बाधित इस मुकाबले में 41 गेंदों में आठ चौकें और पांच छक्के लगाते हुए विस्फोटक 72 रन बनाये थे।

गेल को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया था। गेल जब आउट हो कर पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने अपना हेलमेट बल्ले के हेंडल के ऊपर रखा हुआ था जो इस बता का संकेत दे रहा था कि यह उन्होंने अपनी आखिरी अंतराष्ट्रीय पारी खेली है लेकिन आधिकारिक रूप से उनके संन्यास की कोई घोषणा नहीं हुयी थी।

गेल के पवेलियन लौटते समय विराट सहित सभी भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाया था और दर्शकों ने भी तालियां बजाते हुए गेल का अभिवादन किया था।

गेल ने इसी वर्ष इंग्लैंड में आईसीसी विश्वकप से पहले कहा था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने से पहले ही उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि गेल को भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।

गेल इस समय वनडे में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी है। उन्होंने इस सीरीज के दूसरे मैच में ब्रायन लारा का 10,405 रनों का रिकॉर्ड भी तोडा था।

 

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image