Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गहलोत ने की कड़ाके की सर्दी में सावधानी बरतने की अपील

गहलोत ने की कड़ाके की सर्दी में सावधानी बरतने की अपील

जयपुर 29 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना के बीच कड़ाके की सर्दी पड़ने पर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की हैं।

श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा “मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए शीतलहर को लेकर ऑरेन्ज व यलो अलर्ट जारी किया है, इसे देखते हुए सभी से अधिकाधिक सावधानी बरतने का आग्रह है। कोरोना महामारी के इस समय में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। कृपया हैल्थ प्रोटोकॉल्स की पालना करें और कोई लापरवाही न बरतें।”

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लाखों लोगों की आजीविका एवं खरीद की क्षमता प्रभावित हुई है। नववर्ष के मौके पर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, कंबल, रजाई, सूखा राशन आदि बांटकर हमें उनकी मदद करनी चाहिये।

जोरा

वार्ता

image