राज्य » राजस्थानPosted at: Nov 6 2023 12:38PM गहलोत ने विधानसभा चुनाव के लिए सरदारपुरा से भरा अपना नामांकन
जयपुर 06 नवंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरा।
श्री गहलोत ने नामांकन पत्र भरने से पहले अपनी बहन विमला से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि जिस प्रकार पिछले पांच सालों में उनकी कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता के लिए विभिन्न ऐतिहासिक एवं जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करके काम किया हैं और इससे इस बार प्रदेश में सत्ता विरोध लहर भी नहीं बन पाई हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद हैं इस बार प्रदेश में कांग्रेस रिपीट करेगी। श्री गहलोत ने जनता को मांई-बाप बताते हुए कहा कि प्रदेश में सभी वर्गों के लिए योजना लाई गई और उन्हें लागू किया गया। इन योजनाओं की प्रदेश ही नहीं देश में चर्चा एवं सराहना हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दस गारंटियां लागू की गई हैं और सात की और घोषणा की गई हैं, उन्हें उम्मीद हैं कि जनता इन्हें पसंद करेगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) , केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आदि संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है उसका जनता जवाब देगी और आने वाले चुनावों के बाद विधानसभा और संसद में यह मुद्दा बन जाये तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
जोरा
वार्ता