राज्य » राजस्थानPosted at: May 23 2024 9:59PM गहलोत ने कमला बेनीवाल को अर्पित की श्रद्धांजलि
जयपुर 23 मई (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की वरिष्ठ कांग्रेस नेता, राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं गुजरात की पूर्व राज्यपाल डॉ.कमला बेनीवाल को गुरुवार को यहां अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री गहलोत ने यहां श्रीमती कमला बेनीवाल के निवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री गहलोत ने कहा कि मंत्रिमंडल में एक वरिष्ठ सहयोगी के रूप में उनसे मिला मार्गदर्शन एवं शिक्षा मेरी प्रेरणा है।
उन्होंने ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि गत 15 मई को श्रीमती कमला बेनीवाल का निधन हो गया।
जोरा
वार्ता