Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गहलोत की सांसदों से आक्सीजन एवं दवाइयों के मामले को दिल्ली में गंभीरता से रखने की अपील

गहलोत की सांसदों से आक्सीजन एवं दवाइयों के मामले को दिल्ली में गंभीरता से रखने की अपील

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना की बढती दूसरी लहर के मद्देनजर प्रदेश के सभी सांसदों से ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात दिल्ली में गंभीरता से रखने की अपील की है।

श्री गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह अपील की। उन्होंने कहा" मेरी प्रदेश के सभी सांसदों से अपील है कि वो कृपा करके दिल्ली में ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात गंभीरता से रखें। दवाइयों, ऑक्सीजन और वैक्सीन के मामले में केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय अच्छा बना रहे, इसके लिए सांसदों को भी आगे आना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय में 30 अप्रैल तक का समय बेहद मुश्किल है इसलिए सभी सांसदों को 30 अप्रैल तक इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी तेजी से कोविड फैल रहा है ऐसा लगता है कि कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है। इसलिए सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि 30 अप्रैल से पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करवाएं जिससे आपके पूरे परिवार को पांच लाख रुपये तक के बीमा का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि इस योजना में कोविड के इलाज को भी शामिल किया गया है।

जोरा

वार्ता

More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
image