Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:36 Hrs(IST)
image
भारत


आम बजट आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने वाला: भाजपा

आम बजट आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने वाला: भाजपा

नयी दिल्ली, 03 फ़रवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने कहा है कि 2021-22 का आम बजट आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने की मजबूत और दूरगामी कड़ी है।

बुधवार को यहाँ भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्य के प्रभारियों की आभासी बैठक हुई। इस बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्यों के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, राज्यों के संगठन महामंत्री एवं राज्यों के पार्टी प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में देश के बजट पर एक प्रस्ताव पारित किया गया।

भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि प्रस्ताव में कहा गया कि कोविड काल की कठिन परिस्थिति के बीच दूरगामी परिणाम देने वाले इस सर्वजन हिताय और सर्वस्पर्शी , सर्वसमावेशी बजट के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

प्रस्ताव में कहा गया कि बजट नए दशक में आशावान भारत को नई उड़ान भरने के लिए पंख प्रदान करने वाला सिद्ध होगा। प्रस्ताव में कहा गया कि जब दुनिया पूरी तरह से कोरोना की चुनौती से निकल नहीं पायी तब कोविड के खिलाफ लड़ाई में भारत ने जिस संजीदगी, संवेदना और सजगता का परिचय दिया, वह अपने आप में इतिहास में एक मिसाल बन गयी है। इस दौरान करोडों लोगों को मुफ़्त राशन और करोड़ों लाभार्थियों के खातों में योजनाओं का लाभांश पहुंचाने का काम हुआ है। भारत निर्मित दो वैक्सीन बनाने में देश ने कामयाबी हासिल की है और दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण की योजनाबद्ध शुरुआत भी हो चुकी है।

प्रस्ताव में कहा गया कि बजट में स्वास्थ्य की संरचना में बेहतरी, कृषि क्षेत्र में आधारभूत ढाँचे को सुदृढ़ता, किसानों की उपज का उचित मूल्य देकर उनकी आय को दोगुना करने की प्रतिबद्धता, सड़क और परिवहन क्षेत्र को और विस्तार देने का लक्ष्य, आधारभूत संरचना को मजबूती, छोटे एवं मध्यम कारोबार के लिये संबल, गांवों के विकास के लिए बजटीय प्रस्ताव तथा शिक्षा क्षेत्र में नए निर्माणों तथा अवसरों, वरिष्ठ नागरिकों को आयकर भरने मे राहत सहित सभी क्षेत्रों की बेहतरी के लक्ष्यों को शामिल किया गया है। ये परिवर्तन लाने वाला 'आत्मनिर्भर भारत का बजट है ।

प्रस्ताव में कहा गया कि छह वर्षों के अब तक के कार्यकाल में श्री मोदी ने किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए कृषि विकास के लिए अनेक कदम उठाये हैं। देश के किसानों को सुलभ ऋण उपलब्ध हो इसके लिए सरकार ने पिछली बार की तुलना बढ़ोत्तरी करते हुए 16.5 लाख करोड़ का बजट प्रस्ताव किया है। किसानों की आय दोगुना हो , उनकी उपज का उन्हें सही मूल्य मिले, उन्हें अपनी फसल बेचने में कठिनाई न हो, किसानों की मेहनत आढ़तियों और बिचौलियों की भेंट न चढ़े, इसको लेकर सरकार सुधारवादी कदम उठा रही है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के करोड़ो किसानों को सालाना 6 हजार की सम्मान राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय मोदी सरकार की किसान हितैषी नीतियों का परिचायक है। उल्लेखनीय होगाकि 2013-14 की संप्रग सरकार की तुलना में केंद्र की मोदी सरकार ने बढ़ी हुई एमएसपी पर 2020-21 में कई गुना अधिक ख़रीद की ।

प्रस्ताव में आधारभूत संरचना तथा परिवहन विकास, शिक्षा और शोध को बढ़ावा और सुरक्षा के लिए आवंटित निधि में वृद्धि के बजटीय प्रावधानों का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा गया कि भाजपा इस क्षेत्र में सरकार की सराहनीय पहल का स्वागत करती है।

प्रस्ताव में कहा गया कि यह बजट ग्रामीण विकास, किसान कल्याण और कृषि संरचना की सुदृढ़ता के लिए है। बजट देश के स्वास्थ्य ढाँचे में बदलावों , यह आधारभूत संरचना के विकास और मज़बूत आर्थिक आधार के लिए है।.साथ ही बजट ग़रीबों की बेहतरी , महिलाओं, युवाओं को नए अवसर , कारोबार को गति के लिए है।

प्रणव सचिन

वार्ता

More News
अपनी हार देख लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे मोदी: संजय सिंह

अपनी हार देख लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे मोदी: संजय सिंह

24 Apr 2024 | 11:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी हार का अंदेशा हो गया है इसलिए वह उल-जूलूल बातें करके लोगों को आपस में बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

see more..
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

24 Apr 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से राज्य के 23,123 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

see more..
चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

24 Apr 2024 | 10:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) रद्द कर दी गई चुनावी बांड योजना में 'घोटाले' का आरोप लगाते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गई है।

see more..
कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

24 Apr 2024 | 10:22 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की तीन और विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

see more..
image