Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:03 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


21 साल बाद आज से बंद हो जाएगा जनरल मोटर्स का गुजरात स्थित कार संयंत्र

21 साल बाद आज से बंद हो जाएगा जनरल मोटर्स का गुजरात स्थित कार संयंत्र

वडोदरा, 28 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका आधारित अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की भारतीय इकाई जनरल मोटर्स इंडिया का मध्य गुजरात के हालोल स्थित कार संयंत्र करीब 21 साल तक सक्रिय रहने के बाद आज से बंद हो जाएगा। वडोदरा से करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित इस संयंत्र को जनरल मोटर्स ने हिन्दुस्तान मोटर्स से 90 के दशक में खरीदा था। करीब सवा लाख की उत्पादन क्षमता वाले इस संयंत्र में उत्पादन 1996 में शुरू हुआ था। घटती बिक्री और वर्ष 2010 से शुरू हुए श्रमिकों के हडताल और अन्य मुद्दों के चलते कंपनी ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी का अब भारत में एकमात्र संयंत्र पुणे के तालेगांव में है। कंपनी ने आज अंतिम दिन भी करीब 72 वाहनों का उत्पादन किया जिसमें से आखिरी शेवरोले टावेरा थी। इस कंपनी की बंदी को लेकर इसके कामगार लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जो अंतिम दिन भी जारी है। निचले स्तर के कामगारों ने कंपनी की ओर से दिये गये स्वैछिक सेवानिवृत्ति योजना यानी वीआरएस के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इस संयंत्र को एक चीनी कपंनी को बेचने का मामला भी अभी अमली जामा नहीं पहन पाया है। रजनीश वार्ता

There is no row at position 0.
image