Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:56 Hrs(IST)
image
खेल


फीफा विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी जर्मनी

फीफा विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी जर्मनी

स्कोप्जे, 12 अक्टूबर (वार्ता) ग्रुप चरण मैच में यहां सोमवार रात को उत्तरी मैसेडोनिया को 4-0 से हरा कर जर्मनी की फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने वालीे पहली टीम बन गई।

जर्मनी ने जहां बीते मार्च में उत्तरी मैसेडोनिया से अपनी चौंकाने वाली हार का बदला लिया, वहीं रोमानिया ने आर्मेनिया को 1-0 से हराया, जो जर्मनी के लिए क्वालीफाई करने के लिए जरूरी था। रोमानिया और आर्मेनिया के बीच मैच ड्रॉ होने से भी जर्मनी को क्वालीफाई करने में मदद मिलती।

जर्मन अटैकर और फॉरवर्ड थॉमस मलर ने आक्रामक रुख अपनाया और पूरे मैच में टीम के लिए गोल के मौके बनाए और दो बाद उनकी मदद से टीम ने गोल किए। काफी मौके गंवाने के बाद आखिरकार फॉरवर्ड टिमो वर्नर को कामयाबी मिली। उन्होंने 70वें और 73वें मिनट में दो गोल दागे। इसके बाद अटैकिंग मिडफील्ड जमाल मुसियाला ने मैच के समाप्त होने से ठीक सात मिनट पहले 83वें मिनट में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय गोल के साथ टीम को 4-0 की बढ़त दिलाई और बाद में टीम ने इस स्कोर के साथ मैच जीता। मिडफील्डर काई हैवर्टज ने 50वें मिनट में मैच का पहला गोल किया।

उल्लेखनीय है कि जर्मनी इस जीत के साथ विश्व कप के अंतिम चरण में अपनी लगातार 18वीं और ओवरऑल 20वीं उपस्थिति दर्ज करेगा। जर्मनी का रूस में 2018 विश्व कप के अंतिम चरणों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था, लेकिन पूर्व बायर्न म्यूनिख कोच हांसी फ्लिक और डाई मैनशाफ्ट की कोचिंग में उसके अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

दिनेश

वार्ता

More News
आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

23 Apr 2024 | 11:52 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मंगलवार को खेले गये 39वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
image