खेलPosted at: Aug 23 2018 10:21PM Shareघोषाल, संधू, दीपिका और जोशना क्वार्टरफाइनल मेंजकार्ता 23 अगस्त (वार्ता) गत रजत विजेता सौरभ घोषाल, कांस्य विजेता दीपिका पल्लीकल, जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू ने 18वें एशियाई खेलों की स्क्वैश प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। घोषाल ने पुरुष एकल वर्ग के राउंड 32 में श्रीलंका के शमील मोहम्मद को 3-0 से और राउंड 16 में पाकिस्तान के तैय्यब असलम को 3-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में स्थान बनाया। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी संधू ने राउंड 32 में कोरिया के योंगजो को 3-0 से और राउंड 16 में फिलीपींस के एंड्रयू राबर्ट को 3-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। गत कांस्य पदक विजेता दीपिका ने राउंड 16 के मुकाबले में इंडोनेशिया की सिती रोहमाह येनी को 3-0 से पराजित किया और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। जोशना ने राउंड 16 के मुकाबले में फिलीपींस की जेमिका अरिबादो को 3-0 से पराजित किया। भारत ने पिछले एशियाई खेलों में स्क्वैश में एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल चार पदक जीते थे।