Friday, Apr 19 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
खेल


गिल और प्रदीप ने यूपी को दिलाई सीजन की चौथी जीत

गिल और प्रदीप ने यूपी को दिलाई सीजन की चौथी जीत

बेंगलुरू, 17 जनवरी (वार्ता) मल्टी प्वाइंट रेड स्पेशलिस्ट के तौर पर उभरे सुरेंदर गिल (21 अंक) और हरफनमौला प्रदीप नरवाल (10 अंक) के सुपर-10 की बदौलत यूपी योद्धा सोमवार को वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 60वें मैच में पुनेरी पल्टन को 50-40 के अंतर से हरा अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई।

इस मैच में यूपी ने पल्टन को तीन बार ऑल आउट किया। गिल ने दो सुपर रेड किए, जिसमें एक चार अंक की रेड भी शामिल है। साथ ही उन्होंने पांच मल्टी प्वाइंट रेड किए। प्रदीप ने भी एक सुपर रेड किया। सीजन की छठी हार झेलने वाली पल्टन के लिए मोहित गोयत (13 अंक) ने सुपर-10 लगाया जबकि असलम इनामदार ने एक सुपर रेड के साथ 16 अंक लिए लेकिन इनका प्रदर्शन टीम को विजयश्री दिलाने के लिए काफी नहीं था।

पहला हाफ 20-20 की बराबरी पर समाप्त हुआ। पिछले मैच में यूपी को हार से बचाने वाले प्रदीप ने अपनी पहली ही रेड पर तीन अंक लिए लेकिन पल्टन ने पांचवें मिनट में ही यूपी को ऑलआऊट कर 11-7 की लीड ले ली। यूपी के लिए अगर प्रदीप अंक बटोर रहे थे तो पल्टन के लिए असलम और मोहित गोयत लगातार सफल हो रहे थे। दोनों टीमों के डिफेंस ने 10वें मिनट के बाद अपने हाथ खोले। यूपी के डिफेंस ने मोहित को आउट कर अपना खाता खोला। फिर श्रीकांत जाधव ने मल्टी प्वाइंट रेड कर स्कोर 11-15 कर दिया। गिल ने सुपर रेड के साथ 14-15 से यूपी की वापसी कराई। फिर यूपी ने पल्टन को ऑल आउट कर 17-16 की लीड ले ली।

मैच की पहली डू ओर डाई रेड पर प्रदीप अंक लेकर लौटे। मोहित अब पल्टन के लिए डू ओर डाई रेड पर थे। उनके खिलाफ यूपी का डिफेंस गलती कर बैठा औऱ दो अंक दे दिए। स्कोर 19-19 हो गया था। प्रदीप की अगली रेड फिर डू ओर डाई थी। वह अंक नहीं ले सके। गिल ने एक अंक लेकर स्कोर 20-20 किया।

अब तक दोनों टीमों के डिफेंस को 3-3 अंक मिले हैं जबकि यूपी के रेडरों ने 13 के मुकाबले 15 अंक लिए हैं। यूपी की ओर से प्रदीप ने सात, गिल ने छह अंक लिए हैं जबकि पल्टन की ओर से मोहित ने 9 और असलम ने पांच अंक जुटाए हैं। प्रदीप और गिल ने इस हाफ में सुपर रेड किए हैं।

ब्रेक के बाद मोहित ने सुमित सांगवान को आउट किया। फिर शुभम ने असलम को आउट कर प्रदीप को रिवाइव कराया। यूपी के लिए गिल डू ओर डाई रेड पर थे और चार अंक लेकर लौटे और अपना सुपर-10 पूरा किया। यूपी ने फिर पल्टन को ऑल आउट कर 29-22 की लीड ले ली। आलइन के बाद गिल ने अपनी अगली रेड पर दो अंक लिए। फिर प्रदीप ने दो अंक लेकर इस सीजन का अपना चौथा सुपर 10 पूरा किया। गिल ने लगातार तीसरी बार मल्टी प्वाइंट रेड किया और फिर यूपी ने पल्टन को तीसरी बार ऑल आउट कर 40-25 की लीड ले ली।

पल्टन वापसी की कोशिश में लगी थी। असलम ने सुपर रेड के साथ स्कोर 30-42 किया। इसी बीच मोहित ने अपना सुपर-10 पूरा किया। गिल ने एक और मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 45-31 कर दिया। असलम ने लगातार चार रेड पर चार अंक लिए। स्कोर 37-48 था। यूपी की जीत पक्की थी।

पल्टन जीत का अंतर 7 से कम करना चाहते थे लेकिन गिल के एक और मल्टी प्वाइंट रेड के साथ यह सम्भावना खत्म कर दी। असलम ने पल्टन की आखिरी रेड पर दो अंक लिए और फिर मैच की अंतिम रेड पर पल्टन ने प्रदीप को लपक लिया।

राज

वार्ता

More News
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 4:21 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image