Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:16 Hrs(IST)
image
खेल


गिल प्रथम श्रेणी में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय

गिल प्रथम श्रेणी में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय

त्रिनिदाद, 09 अगस्त (वार्ता) बल्लेबाज़ शुभमन गिल की नाबाद 204 रन और कप्तान हनुमा विहारी की नाबाद 118 रन की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ए ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 365 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित करने के साथ वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ तीसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन मैच में अपना शिकंजा मजबूत कर लिया है।

यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में शुभमन ने 248 गेंदों की पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 204 रन बनाये और इसी के साथ वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ बन गये हैं। उन्होंने 19 वर्ष 334 दिन की आयु में यह कामयाबी हासिल की है। इससे पहले यह रिकार्ड गौतम गंभीर के नाम था जिन्होंने वर्ष 2002 में इंडिया बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 वर्ष 124 दिन की आयु में 218 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी।

इससे पहले भारत ए ने सुबह अपनी पारी की शुरूआत कल के तीन विकेट पर 23 रन से आगे बढ़ाते हुये की। शाहबाज़ नदीम पांच रन और शुभमन ने दो रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया। नदीम अपने स्कोर में इजाफा नहीं कर सके और चौथे बल्लेबाज़ के रूप में जल्द आउट हो गये। उन्होंने केवल 13 रन बनाये और अकीम फ्रेज़र ने उन्हें बोल्ड कर भारत ए के 50 रन पर चार विकेट निकाल दिये।

हालांकि यहां से भारत ए के लिये शुभमन और कप्तान विहारी ने पूरी स्थिति पलट डाली और फिर कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों बल्लेबाज़ों ने धुआंधार पारियों के साथ पांचवें विकेट के लिये 350 रन की जबरदस्त तिहरी शतकीय साझेदारी करते हुये भारत ए को 90 ओवर के खेल में चार विकेट के नुकसान पर 365 की मजबूत स्थिति में पहुंचाया और साथ ही पारी भी घोषित कर दी।

 

More News
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image