Friday, Apr 19 2024 | Time 21:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आईबीपी योजना के तहत तमिलनाडु को 10000 सीटें दें:पलानीस्वामी

आईबीपी योजना के तहत तमिलनाडु को 10000 सीटें दें:पलानीस्वामी

चेन्नई,18 सितंबर (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से ‘बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग’ (बीपीओ) पदोन्नति योजना' के तहत तमिलनाडु को 10000 सीटें मुहैया कराने की अपील की।

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को लिखे एक अर्द्धशासकीय पत्र में श्री पलानीस्वामी ने देशभर के टियर-2 तथा टियर-3 श्रेणी के शहरों में बीपीओ और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवायें (आईटीईएस) स्थापित करने के उदेश्य से इस योजना की शुरुआत करने को लेकर बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि इस योजना ने देश भर में 493 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ 48,300 सीटें स्थापित करने के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना तमिलनाडु में बहुत सफल रही है और इसके कारण चेन्नई के अधिकार क्षेत्र वाले सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई ) में बीपीओ उद्योग के लिए 7,705 सीटें प्रदान की गई हैं, जिनमें तमिलनाडु 7,605 सीटें और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी 100 सीटें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इससे प्रत्यक्ष रोजगार और अप्रत्यक्ष तौर पर 8,387 लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में इस योजना की सफलता दर 93 प्रतिशत है।

संतोष.श्रवण

वार्ता

More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image