Friday, Mar 29 2024 | Time 05:13 Hrs(IST)
image
बिजनेस


वैश्विक रुख और तिमाही नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल

वैश्विक रुख और तिमाही नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल

मुंबई 22 जनवरी (वार्ता) महंगाई घटने और विदेशी बाजारों के सकारात्मक रुझान से हुई लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह 0.59 प्रतिशत तक चढ़े घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह चाल निर्धारित करने में वैश्विक रुख के साथ ही कंपनियों के तिमाही परिणाम की अहम भूमिका रहेगी।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 360.59 अंक अर्थात 0.59 प्रतिशत की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 60621.77 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 71.05 अंक यानी 0.4 प्रतिशत की बढ़त लेकर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 18027.65 अंक पर पहुंच गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों की तेजी के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। इससे मिडकैप 165.78 अंक का गोता लगाकर सप्ताहांत पर 25005.19 अंक और स्मॉलकैप 228.11 अंक टूटकर 28630.19 अंक पर आ गया।

विश्लेषकों के अनुसार, बीते सप्ताह यूरोपीय केंद्रीय बैंक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अगले मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिये हैं, जिससे अगले सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने के आसार हैं। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली का भी बाजार पर असर देखा जा सकेगा।

इनके अलावा स्थानीय स्तर पर अगले सप्ताह यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड तथा टाटा मोटर्स के साथ ही एक्सिस बैंक, कैनरा बैंक, आईडीबीआई, यूको बैंक, जेएंडके बैंक, बजाज ऑटो, सिएट, डॉ. रेड्डी, आईजीएल और बजाज फाइनेंस जैसी दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के परिणाम के आंकड़े जारी होने वाले हैं। अगले सप्ताह बाजार की दिशा निर्धारित करने में इन कारकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

बीते सप्ताह बाजार में दो दिन तेजी जबकि तीन दिन गिरावट रही। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर धातु, दूरसंचार और ऊर्जा सहित अधिकांश समूहों में हुयी बिकवाली के कारण सोमवार को सेंसेक्स 168.21 अंक फिसलकर 60092.97 अंक और निफ्टी 61.75 अंक उतरकर 17894.85 अंक पर रहा। वहीं, वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर दूरसंचार, पावर, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर मंगलवार को सेंसेक्स 562.75 अंकों की तेजी लेकर 60655.72 अंक और निफ्टी 158.45 अक बढ़कर 18053.30 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु , इंस्ट्रियल, कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुयी लिवाली की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 390.02 अंकों की बढ़त के साथ 61 हजार अंक के पार 61045.74 अंक और निफ्टी 112.05 अंक उठकर 18165.35 अंक पर रहा।

अमेरिकी उपभोक्ता मांग के कमजोर आंकड़ों से दुनिया में एक बार फिर मंदी का खतरा मंडराने की आशंका में वैश्विक बाजार के गोता लगाने से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, पावर, सीडी, ऊर्जा और एफएमसीजी समेत 12 समूहों में हुई बिकवाली से गुरुवार को सेंसेक्स 187.31 अंक की गिरावट लेकर 60858.43 अंक और निफ्टी 57.50 अंक उतरकर 18107.85 अंक पर आ गया। इसी तरह वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, कमोडिटीज, एफएमसीजी और धातु समेत 14 समूहों में हुई बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 236.66 अंक उतरकर 60621.77 अंक और निफ्टी 80.20 अंक टूटकर 18027.65 अंक पर आ गया।


बीते सप्ताह बाजार में दो दिन तेजी जबकि तीन दिन गिरावट रही। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर धातु, दूरसंचार और ऊर्जा सहित अधिकांश समूहों में हुयी बिकवाली के कारण सोमवार को सेंसेक्स 168.21 अंक फिसलकर 60092.97 अंक और निफ्टी 61.75 अंक उतरकर 17894.85 अंक पर रहा। वहीं, वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर दूरसंचार, पावर, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर मंगलवार को सेंसेक्स 562.75 अंकों की तेजी लेकर 60655.72 अंक और निफ्टी 158.45 अक बढ़कर 18053.30 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु , इंस्ट्रियल, कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुयी लिवाली की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 390.02 अंकों की बढ़त के साथ 61 हजार अंक के पार 61045.74 अंक और निफ्टी 112.05 अंक उठकर 18165.35 अंक पर रहा।

अमेरिकी उपभोक्ता मांग के कमजोर आंकड़ों से दुनिया में एक बार फिर मंदी का खतरा मंडराने की आशंका में वैश्विक बाजार के गोता लगाने से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, पावर, सीडी, ऊर्जा और एफएमसीजी समेत 12 समूहों में हुई बिकवाली से गुरुवार को सेंसेक्स 187.31 अंक की गिरावट लेकर 60858.43 अंक और निफ्टी 57.50 अंक उतरकर 18107.85 अंक पर आ गया। इसी तरह वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, कमोडिटीज, एफएमसीजी और धातु समेत 14 समूहों में हुई बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 236.66 अंक उतरकर 60621.77 अंक और निफ्टी 80.20 अंक टूटकर 18027.65 अंक पर आ गया।

More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image