Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:54 Hrs(IST)
image
खेल


गोवा-नॉर्थईस्ट मुकाबला होगा भारतीय कोचों की परीक्षा

गोवा-नॉर्थईस्ट मुकाबला होगा भारतीय कोचों की परीक्षा

बैम्बोलिन, 13 जनवरी (वार्ता) एफसी गोवा अपनी लय को बरकरार रखने के लिए बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में उतरेगा, जब उसका सामना शुक्रवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होगा।

कल खेला जाने वाला यह मुकाबला हीरो आईएसएल में नया इतिहास रचेगा, क्योंकि इस लीग में पहली बार दो भारतीय कोचों की टीमें आपस में भिड़ेंगी। लिहाजा यह मुकाबला गोवा के डेरिक परेरा और नॉर्थईस्ट के खालिद जमील के लिए चुनौती के साथ परीक्षा होगा। गोवा के कोच परेरा ने कहा, "मुझे खुशी है कि भारतीय कोचों को लीग में नेतृत्व करने का मौका मिल रहा है। यदि आप उन्हें थोड़ा और मौका देते हैं तो वे और अधिक फलेंगे और खुद को उच्चतम स्तर पर साबित कर सकते हैं।"

परेरा की देखरेख में गोवा ने अपना पिछला मैच चेन्नइयन एफसी के खिलाफ जीता था और उससे पहले केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ एक अंक हासिल किया था। गोवा 10 मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में नौवें स्थान पर हैं और परेरा को दूसरे चरण की शुरुआत फ्रंट फुट पर करने की उम्मीद होगी।

परेरा ने कहा, "तालिका हमारी गुणवत्ता को नहीं दर्शाती है। लीग अप्रत्याशित है लेकिन अभी हम लंबी अवधि पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अगले मैच पर ध्यान दे रहे हैं। मुझे यकीन है कि हम शीर्ष पायदान पर समाप्त कर सकते हैं।"

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड दसवें स्थान पर हैं, ठीक गोवा से नीचे। जमशेदपुर से हारने के बाद हाईलैंडर्स का जीत से दूर रहने का सिलसिला तीन मैच तक पहुंच गया है। कोच खालिद जमील इस बात से खुश होंगे कि डेशोर्न ब्राउन गोल करने लगे हैं। ब्राउन ने जमशेदपुर के खिलाफ दो गोल दागे थे लेकिन वो नॉर्थईस्ट को 2-3 से हारने से नहीं बचा सके थे। वह पिछले दो मैचों में पांच गोल कर चुके हैं।

जमील ने हमवतन परेरा की तारीफ करते हुए कहा, "डेरिक को श्रेय जाता है। उनके आने के बाद टीम अच्छी दिख रही है। गोवा ने कुछ अच्छे मैच खेले हैं और वे नए फॉर्मेशन के अनुसार अच्छी तरह से ढले हैं। गोवा हमारी टीम के लिए एक अच्छी चुनौती होगी।"

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

23 Apr 2024 | 11:52 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मंगलवार को खेले गये 39वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image