Friday, Mar 29 2024 | Time 14:22 Hrs(IST)
image
खेल


गोल हंटरज़ और सिग्नेचर को खिताब, डीएफसी का बायकाॅट

गोल हंटरज़ और सिग्नेचर को खिताब, डीएफसी का बायकाॅट

नयी दिल्ली, 01 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली फुटसल लीग फाइनल में दिल्ली फुटबाल लीग की चैंपियन दिल्ली एफसी को बड़ी निराशा हाथ लगी है।

नोएडा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भले ही दिल्ली एफसी की पुरुष और महिला टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया लेकिन दोनों ही टीमों को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

फुटसल के पुरुष वर्ग में गोल हंटरज़ एफसी और महिलाओं में सिग्नेचर एफसी की टीमों ने क्रमशः दिल्ली एफ़सी को टाई ब्रेकर में परास्त किया। निर्धारित समय तक दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले 2-2 की बराबरी पर रहे। गोल हंटरज़ ने टाई ब्रेकर में 6-4 से और सिग्नेचर ने 5-4 से खिताब जीता।

पुरुषों के फाइनल में गोल हंटरज़ ने डीएफसी पर अंत तक दबाव बनाए रखा और प्रतिद्वंद्वी टीम के अभय गुरंग और फहाद तैमूरी के गोलों का जवाब अंश गुप्ता और अभिराज विक्रम सिंह के गोलों से मैच को टाई ब्रेकर तक खींचा और बाद में जीता। टाई ब्रेकर में विजेता के गोल अभिराज, अंश गुप्ता, आदित्य शर्मा और प्रणव शर्मा ने किए। डीएफसी के क्लिंटन और निखिल माली ही सटीक निशाना लगा पाए।

महिला वर्ग में भगवती चौहान और ज्योति ने सिग्नेचर के गोल बनाए जबकि विपक्षी के दोनों गोल तारा के नाम रहे। टाई ब्रेकर में कप्तान स्वाति रावत, ज्योति और अनुष्का ने विजेता सिग्नेचर के गोल किए जबकि कुसुम और रूचि ही दिल्ली एफसी के लिए गोल कर सकीं।

महिला फाइनल में एक अप्रिय प्रसंग यह रहा कि उपविजेता दिल्ली एफसी ने निर्धारित समय से अधिक समय तक मैच खेले जाने का आरोप लगाया, जिसके चलते खासा बवाल मचा। दिल्ली एफसी की दोनों ही टीमों ने पुरस्कार वितरण समारोह का बायकाॅट कर विरोध जताया।

शादाब, उप्रेती

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image