Wednesday, Apr 17 2024 | Time 04:01 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सोना 539 और चांदी में 1366 रुपये की साप्ताहिक तेजी

सोना 539 और चांदी में 1366 रुपये की साप्ताहिक तेजी

मुंबई 14 अगस्त (वार्ता) विदेशी बाजारों की तेजी के साथ ही स्थानीय पर भी मांग रहने से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 539 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 1366 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही।

समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में तेजी का रुख रहा। सोना हाजिर 17.42 डॉलर प्रति औंस मजबूत होकर सप्ताहांत पर 1792.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 19.3 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 1794.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.66 डॉलर प्रति औंस मजबूत होकर 20.49 डॉलर प्रति औंस रही।

बीते सप्ताह विदेशी बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। सप्ताहांत पर सोना 539 रुपये चमककर 52429 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सोना मिनी 530 रुपये तेज होकर 52351 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही।

इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में चांदी 1366 रुपये महंगी होकर 58756 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। साथ ही चांदी मिनी 1272 रुपये की बड़ी बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 59222 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सूरज

वार्ता

image