Friday, Apr 19 2024 | Time 23:06 Hrs(IST)
image
खेल


ओलंपिक में अच्छी तैयारियों से ही प्रदर्शन बेहतर होगा: गोपीचंद

ओलंपिक में अच्छी तैयारियों से ही प्रदर्शन बेहतर होगा: गोपीचंद

नयी दिल्ली, 03 जनवरी (वार्ता) भारतीय राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा है कि मजबूत तैयारी के साथ ही इस वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

भारत की दो स्टार और ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल तथा पीवी सिंधू को तैयार करने वाले गोपीचंद ने कहा कि उनकी टीम इस बार बैडमिंटन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा कर रही है, लेकिन इसके लिये तैयारियों को पक्का करना अहम होगा।

राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच ने कहा,“ हमने पिछले कुछ ओलंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। इस बार हम विश्व चैंपियन सिंधू जैसी खिलाड़ी के साथ ओलंपिक में उतर रहे हैं और यदि हम अपनी तैयारियों को योजनाबद्ध तरीके से अमलीजामा पहना पाते हैं तो टोक्यो में यादगार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।”

भारत की ओलंपिक कांस्य विजेता सायना और पिछले खेलों की रजत विजेता सिंधू से पदक की सबसे बड़ी उम्मीद है। सिंधू गत वर्ष विश्व चैंपियन बनी थीं, जिसके बाद से वह टोक्यो में देश की सबसे बड़ी पदक उम्मीद भी मानी जा रही हैं। लेकिन विश्व चैंपियन बनने के बाद सिंधू के प्रदर्शन में गिरावट भी आयी और वह लगातार टूर्नामेंटों के शुरूआती दौर में ही हार गयीं। हाल में ग्वांग्झू में दिसंबर-2019 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल के भी ओपनिंग मैच में सिंधू को हार झेलनी पड़ी थी।

विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद से सिंधु लगातार पांच टूर्नामेंटों के शुरूआती दौरों में बाहर हो गयीं। वह चाइना ओपन, चाइना ओपन सुपर 1000, कोरिया ओपन, डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन के भी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी हैं।

हालांकि गोपीचंद मानते हैं कि अच्छी तैयारी से खिलाड़ी अपनी लय वापिस हासिल कर सकते हैं। सरकार के खेलो इंडिया टूर्नामेंट की प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा,“ खेलो इंडिया जैसे टूर्नामेंट खिलाड़ियों को तैयारी करने और मंच प्रदान करने में मददगार होते हैं।” खेलो इंडिया का तीसरा संस्करण 10-22 जनवरी तक गुवाहाटी में आयोजित होगा।

प्रीति

वार्ता

More News
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image